Priyanka Gandhi Road Show : प्रियंका गांधी वाद्रा ने केरल में रोड शो किया

कयमकुलम (केरल)कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi Road Show) वाद्रा ने केरल में छह अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिये मंगलवार को प्रचार अभियान शुरू करते हुए अलप्पुझा जिले के कयमकुलम में रोड शो किया और पार्टी उम्मीदवार के लिये वोट मांगे।

Priyanka Gandhi Road Show : प्रियंका गांधी वाद्रा ने केरल में रोड शो किया

image source: KeralaPMC

कयमकुलम (केरल)कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi Road Show) वाद्रा ने केरल में छह अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिये मंगलवार को प्रचार अभियान शुरू करते हुए अलप्पुझा जिले के कयमकुलम में रोड शो किया और पार्टी उम्मीदवार के लिये वोट मांगे।

कयमकुलम से कांग्रेस उम्मीदवार अरिता बाबू (Arita Babu) के साथ वाहन में सवार प्रियंका ने सड़क के दोनों ओर खड़े लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया और कई लोगों से हाथ भी मिलाया।छब्बीस साल की अरिता बाबू केरल विधानसभा चुनाव में सबसे कम उम्र की उम्मीदवार हैं। उनका मुकाबला माकपा की मौजूदा विधायक यू प्रतिभा हरि तथा भाजपा उम्मीदवार प्रदीप लाल से होगा।

प्रियंका करुनागपल्ली (Karunagappalli) में जनसभा को संबोधित करेंगी और कोट्टरक्कारा तथा कोल्लम में रोड शो करेंगी। इसके बाद वह पड़ोसी जिले तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram)  के लिये रवाना हो जाएंगी, जहां वह वेंजरामूडू में जनसभा को संबोधित करेंगी और तटीय स्थल पूनथुरा समेत विभिन्न स्थानों पर रोड शो करेंगी। वह वलियाथुरा में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article