Priyanka Gandhi Vadra: मथुरा में अपने पुजारी के परिजन की मृत्यु पर प्रियंका ने जताया शोक

मथुरा। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा Priyanka Gandhi Vadra ने मथुरा में अपने पुजारी के परिवार के सदस्य के असामयिक मौत पर ‘‘गहरा शोक’’ जताया है। मृतक रविन्द्र नाथ चतुर्वेदी की बहन, पेशे से वकील और कांग्रेस की वरिष्ठ कार्यकर्ता ब्रजबाला चतुर्वेदी ने बताया, वाद्रा ने अपने संदेश में लिखा है, ‘‘मुझे आपके भाई रविन्द्र नाथ चतुर्वेदी के मृत्यु की सूचना मिली, बहुत दुख हुआ।’’ वाद्रा का पत्र दिखाते हुए ब्रजबाला ने कहा कि हमारा परिवार पीढ़ियों से पुरोहित के रूप में नेहरू-गांधी परिवार से जुड़ा हुआ है।