Priyanka Gandhi ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना , कहा- ‘लोग रो रहे, और आप बड़ी-बड़ी रैलियों में जाकर हंस रहे हैं’

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के बढ़ते संकट के बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक बार फिर केंद्र सरकार को निशाने पर लिया है। पीएम मोदी पर हमला करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि हर जगह से लोगों के रोने की रिपोर्ट आ रही है, लेकिन ये चुनावी रैलियों में जाकर हंस रहे हैं।
Even today they're busy with campaigning. They're laughing from the stages (at rallies). People are crying, screaming for help, seeking oxygen, beds, medicines, & you're going to huge rallies & laughing! How can you?: Congress leader Priyanka Gandhi Vadra in an interview with ANI pic.twitter.com/rdPfj6Erf3
— ANI (@ANI) April 21, 2021
प्रियंका गांधी ने कहा, “आप आज भी चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं। रैलियों में हंस रहे हैं। सब तरफ से लोगों के रोने की रिपोर्ट आ रही है। लोग मदद की गुहार लगा रहे हैं। लेकिन आप बड़ी-बड़ी रैलियों में जाकर हंस रहे हैं। हंस कैसे सकते हैं। समझ में ही नहीं आ रहा कि ये सरकार क्या कर रही है? शमशान घाटों पर इतनी भीड़ लगी है, लोग कूपन लेकर खड़े हैं। हम इस स्थिति में सोच रहे हैं कि हम क्या करें। जो सरकार को करना चाहिए था, वो सरकार नहीं कर रही है।”
Why did they not ramp up? Why the antigen tests? To lower their numbers? Even today reports are coming that private labs are being told to stop the testing. Why? What is important – people's lives or your numbers and the image of your govt?: Congress leader Priyanka Gandhi Vadra pic.twitter.com/OJsxcjA2qf
— ANI (@ANI) April 21, 2021
प्रियंका गांधी ने बताया- देश में वैक्सीन, रेमडेसिवीर, ऑक्सीजन की कमी क्यों है
प्रियंका गांधी ने कहा, “हमारे पास पहली और दूसरी लहर के बीच कई महीनों का समय था। हम इस संकट से निपटने के लिए पहले से तैयारी कर सकते थे। हमारा देश ऑक्सीजन का सबसे बड़ा निर्माता है, फिर भी ऑक्सीजन की कमी हो रही है. क्योंकि ट्रांसपोर्ट करने की सुविधा नहीं बनाई गई है। सरकार के पास 8-9 महीने थे। सर्वे बता रहे थे कि दूसरी लहर आने वाली है, आपने उसे नजरअंदाज किया। आज ऑक्सीजन के ट्रांसपोर्ट के लिए देश में सिर्फ 2000 ट्रक ही हैं। मतलब, देश में ऑक्सीजन है लेकिन पहुंच नहीं पा रही है।”
#WATCH | Congress General Secy Priyanka Gandhi Vadra speaks to ANI, says "This govt can speak to ISI. They're speaking to ISI in Dubai. Can't they talk to Opposition leaders? I don't think there's any Opposition leader who's not giving them constructive & positive suggestions…" pic.twitter.com/eTeDztgQu7
— ANI (@ANI) April 21, 2021
प्रियंका गांधी ने आगे कहा, “रेमडेसिवीर दवा हर कोई मांग रहा है। पिछले 6 महीनों में 1.1 मिलियन रेमडेसिवीर के इंजेक्शन निर्यात कर दिए गए। इसलिए आज हमारे पास नहीं है। ऐसे ही पिछले 6 महीनों में 6 करोड़ वैक्सीन डोज एक्सपोर्ट किए गए। उसी समय तीन से चार करोड़ भारतीयों को वैक्सीन दी। पहले सभी भारतीयों को वैक्सीन क्यों नहीं दी? आज वैक्सीन, रेमडेसिवीर, ऑक्सीजन की कमी केंद्र की खराब योजना या कोई योजना नहीं की वजह से ही है। पहले से मालूम था कि दूसरी लहर आएगी, तो अस्पतालों में बेड्स क्यों नहीं बढ़ाए गए? ये सरकार की असफलता है।