Priyanka Gandhi Rally In Mathura : 23 फरवरी को होगी प्रियंका गांधी की होगी सभा

मथुरा। केंद्र के तीन कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों के समर्थन में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी Priyanka Gandhi Rally In Mathura वाद्रा की मथुरा में प्रस्तावित जनसभा पूर्व केंद्रीय मंत्री के. सतीश शर्मा के निधन के कारण रद्द कर दी गयी है और यह जनसभा अब 23 फरवरी को होगी ।

Priyanka Gandhi ने लखनऊ के श्मशान घाट का नया वीडियो किया ट्वीट, बोलीं-'त्रासदी छुपाने की जगह जान बचाने में जुटे योगी सरकार'

मथुरा। केंद्र के तीन कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों के समर्थन में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी Priyanka Gandhi Rally In Mathura वाद्रा की मथुरा में प्रस्तावित जनसभा पूर्व केंद्रीय मंत्री के. सतीश शर्मा के निधन के कारण रद्द कर दी गयी है और यह जनसभा अब 23 फरवरी को होगी । कांग्रेस के एक नेता ने इसकी जानकारी दी।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष दीपक चौधरी ने बताया कि 19 फरवरी को आयोजित होने वाली प्रियंका की जनसभा अब 23 फरवरी को जिले के पालीखेड़ा गांव में उसी स्थान पर होगी जहां यह पहले प्रस्तावित थी । उन्होंने बताया कि यह परिवर्तन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कै. सतीश शर्मा का निधन हो जाने के कारण किया गया है।

आप को बता दें कि कांग्रेस नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कैप्टन सतीश शर्मा का बुधवार को गोवा में निधन हो गया। वह 73 वर्ष के थे। शर्मा कैंसर से पीड़ित थे और पिछले कुछ समय से बीमार थे। शर्मा के बेटे समीर ने कहा, 'उनका गोवा में रात आठ बजकर 16 मिनट पर निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार को दिल्ली में किया गया।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article