हाइलाइट्स
-
राजनांदगांव और कांकेर में जनसभा करेंगी प्रियंका
-
पूर्व सीएम और बिरेश ठाकुर के पक्ष में करेंगी प्रचार
-
दो लोकसभा सीटों पर खड़गे ले सकते हैं आमसभा
Priyanka Visit CG: छत्तीसगढ़ में दिग्गजों का दौरा जारी है। कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी का दौरा भी अब तय हो गया है। पहले 20 अप्रैल को प्रियंका का छत्तीसगढ़ दौरा था, जो कैंसिल हो गया है।
अब नए शेड्यूल के मुताबिक प्रियंका राजनांदगांव और कांकेर लोकसभा सीट (Kanker Loksabha Seat) पर सभा कर सकती हैं। हालांकि उनके दौरे की आधिकारिक जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
छत्तीसगढ़ (Priyanka Visit CG) में बीजेपी के पक्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi), गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दौरा कर अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार कर चुके हैं।
इधर कांग्रेस के दिग्गजों का भी छत्तीसगढ़ आना शुरू हो गया है। हाल ही में 13 अप्रैल को पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi)और कन्हैया कुमार ने छत्तीसगढ़ में हुंकार भरी है। अब प्रियंका का दौरा तय माना जा रहा है।
20 अप्रैल का दौरा हुआ कैंसिल
कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Visit CG) का पहले 20 अप्रैल को छत्तीसगढ़ दौरा तय हुआ था।
इस तारीख के दौरे को लेकर राजनांदगांव (Rajnandgaon Loksabha Seat) में तैयारियां भी शुरू कर दी थी, लेकिन उनका दौरा एक दिन आगे बढ़ा दिया गया है। इसको लेकर उनकी व्यस्तता और अन्य राज्यों के दौरे के चलते किया गया है।
दो सभाओं को करेंगी संबोधित
प्रदेश कांग्रेस संगठन से जानकारी मिली है कि अब प्रियंका गांधी (Priyanka Visit CG) 20 अप्रैल की जगह 21 को छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगी। 21 तारीख को उनका दौरा तय हुआ है।
इस दौरान वे राजनांदगांव लोकसभा सीट (Priyanka Visit CG) से कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगी।
यहां से वे फिर कांकेर (Kanker Loksabha Seat) जाएंगी। जहां कांग्रेस प्रत्याशी बिरेश ठाकुर के पक्ष वह जनसभा को संबोधित कर कांग्रेस प्रत्याशी के लिए वोट की अपील करेंगी।
ये खबर भी पढ़ें: Kanker Lok Sabha Seat: 1998 से कांग्रेस नहीं जमा पाई पैर; Chunav में कसौटी पर धर्म संघर्ष, धर्मांतरण का मुद्दा हावी
खड़गे भी ले सकते हैं दो सभा
बता दें कि कांग्रेस (Priyanka Visit CG) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का भी छत्तीसगढ़ दौरा माना जा रहा है।
इसको लेकर प्रस्ताव दिया गया है। खड़गे दो लोकसभा (Priyanka Visit CG) क्षेत्र में चुनावी सभा कर सकते हैं। जिन दो संसदीय क्षेत्र का प्रस्ताव तैयार किया गया है, इनमें जांजगीर और रायगढ़ लोकसभा सीट है, जहां स्थानीय समीकरणों को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष की सभा कराने का प्रस्ताव दिया है।
इसी तरह कांकेर सीट में भी जल्द ही कम से कम एक सभा कराने का प्रस्ताव है। खड़गे के चुनावी दौरे को लेकर हरी झंडी का इंतजार है।