(रिपोर्ट- कमलेश सारडा)
Priyanka Dangi PSC Success Story: कहते हैं कि यदि इच्छाशक्ति मजबूत हो, तो कोई भी सपना अधूरा नहीं रहता। प्रियंका दांगी ने इस कहावत को सच कर दिखाया है। शादी के 12 साल बाद उन्होंने PSC की परीक्षा दी और पहले ही प्रयास में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने में सफलता हासिल की।
प्रियंका, जो मूल रूप से शिवपुरी सरस्वती विद्यापीठ आवासीय विद्यालय की पूर्व छात्रा हैं। वर्तमान में अपने पति प्रदीप सिंह दांगी (जो मनासा विद्युत विभाग में कार्यरत हैं) के साथ नीमच में रहती हैं। प्रियंका की शादी जून 2012 में हुई थी और उनके दो बच्चे हैं—एक बेटी और एक बेटा।
https://youtu.be/0yjtw1AZvdY?si=OLIV0irdMLF4prxJ
देवर ने दिया हौसला, भाभी ने रच दी सफलता की कहानी
प्रियंका का कहना है कि बच्चों को पढ़ाने के दौरान उन्हें पढ़ाई में एक नई रुचि मिली। जब उन्होंने अपने छोटे देवर गजेंद्र दांगी को नवोदय परीक्षा के लिए तैयार कराया और सफलता मिली, तो खुद में भी आत्मविश्वास बढ़ा। बड़े देवर की प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में मदद करते हुए उन्होंने PSC की ओर कदम बढ़ाने का मन बनाया।
देवर के लगातार प्रोत्साहन के बाद प्रियंका ने NET और GATE जैसी परीक्षाएं पास कीं। इसके बाद जब असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए PSC का विज्ञापन देखा, तो बिना देर किए फॉर्म भर दिया। घर-गृहस्थी, सास-ससुर की सेवा और बच्चों की जिम्मेदारी निभाते हुए भी उन्होंने दिन-रात मेहनत की।
मेहनत का नतीजा: मध्य प्रदेश में टॉप रैंक
प्रियंका ने मेंस परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए 576 अंक हासिल किए। इंटरव्यू में भी उन्होंने सभी को प्रभावित किया और 100 में से 91 अंक प्राप्त किए। प्रियंका ने मध्य प्रदेश में टॉप रैंक हासिल कर अपनी कड़ी मेहनत और लगन का सबूत दिया।
फिल्मी पैरोडी से समझाए कठिन विषय
साक्षात्कार के दौरान प्रियंका ने ज्यूरी को बताया कि वह फिल्मी गीतों की पैरोडी के जरिए कठिन विषयों को भी आसान बना देती हैं। उन्होंने साक्षात्कार में एक पैरोडी सुनाई, जिसे ज्यूरी ने खूब सराहा।
जब ज्यूरी मेंबर्स ने उनसे पूछा कि वे यूट्यूब पर क्यों नहीं कंटेंट बनातीं, तो प्रियंका ने जवाब दिया, “मुझे पढ़ाना पसंद है। मेरी असली खुशी छात्रों को पढ़ाने में है। यदि पढ़ाई को रोचक बनाया जाए, तो छात्र फिर से कॉलेजों की ओर आकर्षित हो सकते हैं।”
यह भी पढ़े..भारत ने जीता U19 महिला T20 विश्व कप, ये 5 खिलाड़ी रहीं खिताबी जीत में स्टार
भारतीय महिला अंडर-19 क्रिकेट टीम ने अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप 2025 जीतकर एक बार फिर इतिहास रच दिया। भारत ने फाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका (IND W vs SA W) को 9 विकेट से हराकर लगातार दूसरी बार खिताब जीता।पूरी खबर पढ़े