Don 3 Update: जंगली बिल्ली बनकर डॉन से लड़ेगी प्रियंका चोपड़ा, आई ये ताजा अपडेट यहां

बॉलीवुड की फिल्मों की अपडेट जहां पर सामने आती जा रही है वहीं परडॉन फ्रैंचाइजी की तीसरी फिल्म डॉन 3 को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है।

Don 3 Update: जंगली बिल्ली बनकर डॉन से लड़ेगी प्रियंका चोपड़ा, आई ये ताजा अपडेट यहां

Don 3 Update: बॉलीवुड की फिल्मों की अपडेट जहां पर सामने आती जा रही है वहीं परडॉन फ्रैंचाइजी की तीसरी फिल्म डॉन 3 को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। जहां पर रणवीर सिंह के अपोजिट प्रियंका चोपड़ा ( Priyanka Chopra) नजर आएगी। बता दें, शाहरूख खान इस बार डॉन का किरदार नहीं निभा पा रहे है।

फरहान अख्तर से नाराजगी हुई दूर

आपको बताते चलें, प्रियंका चोपड़ा डॉन 3 में काम करने के लिए राजी हो गई हैं। प्रियंका कुछ समय पहले ही भारत आई थीं, तब ही उन्होंने फिल्म के सिलसिले में बात की थी। जहां पर फऱहान अख्तर से नाराजगी दूर करके फिल्म करने के लिए हामी भर ली है। बता दें, उनकी जगह कियारा आडवाणी की चर्चाएं हो रही थी। कुछ समय पहले ही खबरें थीं कि प्रियंका ने फरहान की फिल्म जी ले जरा ठुकरा दी है।

पहली दोनों फिल्मों में किया था काम

आपको बताते चलें, प्रियंका चोपड़ा ने सबसे पहले 2006 की फिल्म डॉन में रोमा भगत का रोल प्ले किया था, जो डॉन से अपने भाई रमेश के मर्डर का बदला लेती है। इसके बाद 2011 की फिल्म डॉन 2 में भी प्रियंका ने रोमा उर्फ जंगली बिल्ली का रोल निभाया था।

ये भी पढ़ें

Earthquake In Nepal: पिछले 72 घंटों में 450 से अधिक आफ्टर शॉक, 10 तेज झटके, वैज्ञानिकों ने चेताया अभी आते रहेंगे आफ्टर शॉक

Poco C65: पोको C65, 50 मेगापिक्सल कैमरा, 18W फास्ट चार्जिंग और 5,000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, कीमत बस इतनी

Beauty Tips: घर पर ही कर रहीं हैं अपना ब्राइडल मेकअप, तो ये टिप्स आएंगी काम

CG Election Phase 1 Update: पहले चरण की 10 सीटों पर मतदान खत्म, नक्सल प्रभावित इलाकों में दिखा मतदाताओं का जुनून

Manipur News: शांतिपूर्ण क्षेत्रों में इंटरनेट, मोबाइल सेवा बहाल करे सरकार, मणिपुर हाईकोर्ट का निर्देश

Don 3 Update, priyanka chopra, Ranneer Singh, Roma Bhagat, Farhan Akhtar

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article