Priyal Yadav Success Story: MP में डिप्टी कलेक्टर प्रियल यादव के संघर्ष की कहानी, किसान की बेटी ने ऐसे पूरा किया अपना सपना!

Priyal Yadav Success Story: MP में डिप्टी कलेक्टर प्रियल यादव के संघर्ष की कहानी, किसान की बेटी ने ऐसे पूरा किया अपना सपना!

Priyal Yadav Success Story

Priyal Yadav Success Story

हाइलाइट्स 

11वीं में फेल, फिर 3 बार MPPSC क्लीयर

MP में डिप्टी कलेक्टर प्रियल के संघर्ष की कहानी

किसान की बेटी ने ऐसे पूरा किया अपना सपना!

Priyal Yadav Success Story: प्रदेश की हरदा की रहने वाली प्रियल यादव सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रहती हैं. 2019 में उन्होंने एमपीपीएससी की परीक्षा दी थी। उसका रिजल्ट 2023 के अंत में आया है, इसमें प्रियल यादव (Priyal Yadav Success Story) का रैंक 19 आया था.

publive-image

 इससे पहले 2020 में भी प्रियल यादव का सिलेक्शन हुआ था। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा है कि फेल होने के बाद आप हताश नहीं हो.

publive-image

11 वीं में फेल होने के बाद भी उन्होंने कभी हार नहीं मानी लगातार कोशिश की और बस फिर क्या था.. किसान की बेटी प्रियल यादव ने लगातार तीन बार एमपीपीएसी का एग्जाम क्रेक कर लिया.

publive-image

उन्होंने 2023 एमपीपीएससी एग्जाम में 6वीं रैंक हासिल की और टॉप 10 में जगह बनाई है. हरदा जिले ग्रामीण इलाके से आने वालीं प्रियल यादव का परिवार बेहद सामान्य है.

publive-image

उनके पिता एक किसान हैं, और मां एक हाउस वाइफ हैं. उनकी मां आठवीं क्लास पढ़ी हैं, वहीं पिता सिर्फ तीसरी कक्षा तक प्रियल यादव की स्कूलिंग की बात करें तो 10वीं क्लास तक उन्होंने हर बाल टॉप किया.

publive-image

लेकिन जब वो 11 वीं क्लास में पहुंची तो परिवार ने उन्हें पीसीएम (Priyal Yadav Success Story) यानी फिजिक्स, कैमिस्ट्री और मैथ्स सब्जेट लेने की सलाह दी, हालांकि उस वक्त उन्हें इन सब्जेक्ट में बिल्कुल भी इंट्रेस्ट नहीं था, नतीजा ये हुआ कि वो 11वीं क्लास में फेल हो गई.

publive-image

फेल होने के बाद प्रियल यादव बेहद निराश हो गईं, लेकिन उन्होंने न हार मानी और न ही अपने सपने को पीछे छोड़ा. दरअसल प्रियल ने जब पहली बार पीएससी का एग्जाम दिया तो वे प्रीलिम्स में सफल नहीं हो पाईं थीं.

publive-image

उन्होंने अपना प्लान बदला और एक बार फिर (Priyal Yadav Success Story) तैयारी में जुट गईं. इस दौरान उन्होंने 17 से 18 घंटे तक पढ़ना शुरु किया. प्रियल यादव की ये मेहनत रंग लाई और उन्होंने 2019 के MPPSC एग्जाम में 19वीं रैंक हासिल करते हुए डिस्ट्रिक्स रजिस्ट्रार बनीं.

publive-image

हालांकि प्रियल इससे खुश नहीं थीं...जिसके बाद वो एक बार फिर पढ़ाई में जुट गई. अगले साल MPPSC 2020 में उनकी 34वीं रैंक आई और उन्हें सहकारिता विभाग में असिस्टेंट कमिश्नर के पद के लिए चुना गया.

publive-image

लेकिन प्रियल यादव का सपना तो कुछ और ही था. जिसके चलते प्रियल (Priyal Yadav Success Story)  ने 2021 में फिर परीक्षा दी और 6वीं रैंक लाकर डिप्टी कलेक्टर बन गईं.

MP Medical Colleges List: एमपी के छात्रों के लिए खुशखबरी, इतने अगस्त को जारी होगी मेरिट लिस्ट, कॉलेज चुनने के लिए मिलेंगे 5 दिन

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article