Private Schools Fees Increase : बड़ा झटका, बढ़ने वाली है प्राइवेट स्कलों की फीस, मिली मंजूरी

Private Schools Fees Increase : बड़ा झटका, बढ़ने वाली है प्राइवेट स्कलों की फीस, मिली मंजूरी

Private Schools Fees Increase : बढ़ती महंगाई के बीच आम आदमी को एक और बड़ा झटका लगने वाला है। उत्तरप्रदेश में प्राइवेट स्कूलों फीस बढ़ने वाली है। उत्तर प्रदेश के प्राइवेट एंड अनएडेड स्कूल एसोसिएशन ने इसके फैसले को अंतिम मंजूरी दे दी है। एसोसिएशन ने कहा कि फीस में इजाफा उत्तर प्रदेश शुल्क विनियमन अधिनियम 2018 के अनुसार है। इसके बाद साल 2023-24 से हर कक्षा की स्कूल फीस में 11.69 फीसदी की बढ़ोतरी होगी। फीस में बढ़ोतरी 1 अप्रैल 2023 से लागू होगी। बता दें कि कोरोना महामारी के दौरान प्राइवेट और गैर सहायता प्राप्त स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों की फीस बढ़ोतरी पर रोक लगाई थी और अभिभावकों को राहत दी थी। स्थिति सामान्य होने पर फीस वृद्धि की मंजूरी दी गई है।

बैठक में लिया गया फैसला

एसोसिएशन के अध्यक्ष ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि एसोसिएशन की बैठक में यह फैसला लिया गया। बैठक का आयोजन सीएमएस स्कूल कानपुर रोड में किया गया था। इस मौके पर एसोसिएशन के पदाधिकारी व सदस्य स्कूलों के मैनेजर मौजूद थे। बैठक की अध्यक्षता सीएमएस स्कूल के संस्थापक प्रबंधक ने की। अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने कहा कि उत्तर प्रदेश शुल्क विनियमन अधिनियम 2018 के अनुसार, उत्तर प्रदेश के प्राइवेट स्कूलों में वार्षिक समग्र शुल्क उपभोक्ता मूल्य सूचकांक प्लस 5% से बढ़ाया जा सकता है।

क्यों बढ़ाई गई फीस?

एसोसिएशन के अध्यक्ष का कहना है कि सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा वर्तमान एकेडमिक ईयर 2022-2023 के लिए दिया गया सीपीआई 6.69% है। यानी अधिनियम के मुताबिक, फीस में इजाफा केवल 6.69% + 5% यानी कुल 11.69% तक की जा सकती है। उन्होंने आगे कहा कि स्कूलों में फीस में वृद्धि उत्तर प्रदेश शुल्क विनियमन अधिनियम 2018 के अनुसार ही है। इसके अलावा एसोसिएशन द्वारा अपने सामाजिक एवं शैक्षणिक संकल्प को पूरा करने के लिए की जाने वाली गतिविधियों की रूपरेखा के संबंध में निर्णय लिए गए हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article