Prithviraj Teaser Out: अक्षय की फिल्म का धमाकेदार टीजर हुआ रिलीज, नए अंदाज में नजर आईं मानुषी छिल्लर..

Prithviraj Teaser Out: अक्षय की फिल्म का धमाकेदार टीजर हुआ रिलीज, नए अंदाज में नजर आईं मानुषी छिल्लर.. Prithviraj Teaser Out: The teaser of Akshay's film was released, Manushi Chillar was seen in a new style ..

Prithviraj Teaser Out: अक्षय की फिल्म का धमाकेदार टीजर हुआ रिलीज, नए अंदाज में नजर आईं मानुषी छिल्लर..

मुंबई। अभिनेता अक्षय कुमार ने सोमवार को कहा कि उनकी आने वाली फिल्म ‘पृथ्वीराज’ में सम्राट पृथ्वीराज चौहान के जीवन से जुड़े तथ्यों को बिना छेड़छाड़ किए, वास्तविक रूप में दिखाने की कोशिश की गई है और यह महान सम्राट की ‘‘बहादुरी एवं साहस’’ को एक श्रद्धांजलि है। ‘यश राज फिल्म्स’ के बैनर तले बनी इस फिल्म में अक्षय कुमार पृथ्वीराज की भूमिका में नजर आएंगे, जिन्होंने ‘‘ मोहम्मद गोरी के बर्बर आक्रमण का बहादुरी से सामना किया था।’’ निर्माण कम्पनी ने एक बयान में यह उक्त जानकारी देते हुए बताया कि फिल्म का निर्देशन चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने किया है।

अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर फिल्म का टीज़र जारी करते हुए, उसके 21 जनवरी 2022 को दुनियाभर में रिलीज होने की जानकारी दी। अभिनेता (54) ने एक बयान में कहा, ‘‘ ‘पृथ्वीराज’ के टीज़र में फिल्म की आत्मा, महान सम्राट पृथ्वीराज चौहान के जीवन का सारांश बसा है... वह सम्राट जो किसी से नहीं डरते थे। यह उनकी वीरता और उनके जीवन को हमारी श्रद्धांजलि है। उनके बारे में जितना भी पढ़ता हूं उतना ही और चकित हो जाता हूं, कैसे अंतिम सांस तक उन्होंने अपने जीवन के हर एक पल को अपने देश और अपने मूल्यों के लिए न्यौछावर किया।’’

पृथ्वीराज को महान बताते हुए, अक्षय कुमार ने कहा कि वह देश के ‘‘सबसे बहादुर योद्धा, ईमानदार राजाओं’’ में से एक थे। उन्होंने कहा, ‘‘ हम उम्मीद करते हैं कि दुनियाभर में भारतीयों को इस बहादुर पराक्रमी को हमारी यह श्रद्धांजलि पसंद आएगी। हमने उनके जीवन की कहानी को मूल तथ्यों से छेड़छाड़ किए बिना, वास्तविक रूप में दिखाने की कोशिश की है। फिल्म उनकी बेमिसाल वीरता और साहस को श्रद्धांजलि है। ’’ फिल्म में अभिनेता संजय दत्त और सोनू सूद भी नजर आएंगे। मिस वर्ल्ड 2017 मानुषी छिल्लर इस फिल्म के साथ अपने बॉलीवुड करियर का आगाज करेंगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article