Salaar Prithviraj Sukumaran Look: सालार से एक्टर पृथ्वीराज का इंटेंस लुक वायरल, देखें कैसा है लुक

साउथ सिनेमा की अपकमिंग फिल्म सालार ( Salaar) पार्ट 1- सीजफायर से साउथ एक्टर पृथ्वीराज सुकुमार (Prithviraj Sukumaran) का पहला लुक सामने आया है।

Salaar Prithviraj Sukumaran Look: सालार से एक्टर पृथ्वीराज का इंटेंस लुक वायरल, देखें कैसा है लुक

Salaar Prithviraj Sukumaran Look: फिल्मों का सिलसिला जारी है वहीं पर साउथ सिनेमा की अपकमिंग फिल्म सालार ( Salaar) पार्ट 1- सीजफायर से साउथ एक्टर पृथ्वीराज सुकुमार (Prithviraj Sukumaran) का पहला लुक सामने आया है। जो देखने पर बिल्कुल केजीएफ से मेल खाता है और शानदार है।

इस किरदार में दिखेंगे एक्टर पृथ्वीराज

आपको बताते चलें, पृथ्वीराज सुकुमार के बर्थडे पर मेकर्स ने उनकी लुक जारी किया है, जो देखने पर बिल्कुल अलग नजर आ रहा है। वहीं पर वे इंटेंस लुक के साथ नाक में नथ पहने दिख रहे है तो वहीं पर एक्टर 'वर्धराज मन्नार' नाम का किरदार निभा रहे हैं।

Prithvi

यहां पर सामने आए पोस्टर पर एक्टर पृथ्वीराज ने रिएक्ट किया है इसमें टीम का शुक्रिया अदा करते हुए नोट लिखा है। । एक्टर ने कहा,  होमेबल फिल्म्स, प्रशांत नील, प्रभास और सालार की पूरी टीम का शुक्रिया। दुनिया के सामने इस एपिक फिल्म के आने का मैं इंतजार नहीं कर सकता।

केजीएफ का फिल्म से है कनेक्शन

यहां पर आपको बताते चलें, सालार फिल्म का निर्देशन प्रशांत नील ने किया है तो वही केजीएफ के दोनों पार्ट भी इन्होंने बनाए है। प्रभास के साथ फिल्म में अपोजिट भूमिका में एक्ट्रेस श्रुति हासन नजर आएंगी। इनके अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन, और जगपति बाबू भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। सालार इस साल 22 दिसंबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Salaar, Prabhas, Salaar trailer, Salaar Part 1 Ceasefire, Salaar teaser, Salaar release date, Prithviraj Sukumaran, Prithviraj Sukumaran salaar, Prithviraj Sukumaran look from salaar,

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article