Indore Jail: आपातकालीन पैरोल पर छोड़े गए थे कैदी, नहीं लौटे वापस, तलाश में जुटी पुलिस

Indore Jail: आपातकालीन पैरोल पर छोड़े गए थे कैदी, नहीं लौटे वापस, तलाश में जुटी पुलिस prisoners-were-released-on-emergency-parole-did-not-return-police-in-search

Indore Jail: आपातकालीन पैरोल पर छोड़े गए थे कैदी, नहीं लौटे वापस, तलाश में जुटी पुलिस

इंदौर। कोरोना महामारी ने पिछले साल इसी महीने देश में दस्तक दी थी। मार्च से देश में कोरोना को ध्यान में रखते हुए लॉकडाउन लगाया गया था। जेल में बंद कैदियों में संक्रमण फैलने के खतरे को ध्यान में रखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कैदियों को आपातकालीन पैरोल पर रिहा करने के आदेश दिए थे। इसके बाद इंदौर जेल में बंद कैदियों को पैरोल पर रिहा किया गया था। अब इन कैदियों की पैरोल की अवधी पूरी हो गई है इसके बाद भी कैदी जेल वापस नहीं लौटे हैं। इसके लिए जेल प्रशासन ने फैसला लिया है कि पुलिस कैदियों को वापस ढूंढकर जेल में बंद करेगी।

संबंधित थानों को दी सूचना
इसको लेकर जेल प्रशासन ने कैदियों के संबंधित थानों में इसके लिए सूचना भेज दी है। पुलिस कैदियों की तलाश शुरू कर देगी। कैदियों पर पकड़कर जेल वापस लाया जाएगा। इसके बाद भी अगर कैदी जेल प्रबंधन के सामने उपस्थित नहीं होते तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। बता दें कि इंदौर जेल से 800 कैदियों को पैरोल पर भेजा गया था। इसके बाद तीन बार इनकी पैरोल अवधी बढ़ाई गई थी। हाल ही में जेल प्रबंधन ने आपातकालीन पैरोल खत्म करते हुए कैदियों को जेल वापस लौटने के लिए कहा था। ज्यादातर कैदियों की पैरोल जनवरी माह में खत्म हो गई थी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article