Prisoners News : जेलों में बंद कैदियों को अपनों से मिलने का इंतजार खत्म, अब हो सकेगी मुलाकात

भोपाल। देश में लॉक डाउन के बाद से मध्यप्रदेश की जेलों ( mp jail ) में बंद कैदियों (Prisoners News ) की मुलाकात पर रोक लगा दी गई थी,लेकिन अब इस रोक को हटा लिया जाएगा और कैदी अपने परिजनों से मुलाकात कर सकेंगे। जेल मुख्यालय ने बंदियों को 1 नवंबर से परिजनों से मुलाकात प्रारंभ करने के आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश जारी होने के बाद अब कैदी अपनों से मिल सकेंगे। हालांकि इस दौरान कोरोना को नियंत्रित करने के लिए जारी गाइडलाइन का पालन कैदियों और उनके परिजनों को करना होगा।
1 नवबंर से कैदियों से मुलाकात की जा सकेगी
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य शासन ने जेल में बंद कैदियों से मुलाकात पर रोक लगा दी थी। रोक 31 अक्टूबर तक लगाई गई थी। अब राज्य शासन ने नए दिशा निर्देश शुक्रवार को जारी किए हैं। नया आदेश आने के बाद अब जेल में 1 नवबंर से कैदियों से मुलाकात की जा सकेगी।
कई बार लगाई जा चुकी थी रोक
एमपी में कोरोना संक्रमण के चलते सबसे पहले जेल में बंद कैदियों से मुलाकात पर 31 मई तक रोक लगाई गई थी फिर इस अवधि एक माह और बढ़ाकर यह 30 जून तक कर दिया गया था । इसके बाद शासन ने नया आदेश जारी कर 31 जुलाई और फिर 31 अगस्त कर दिया था। 31 अगस्त के बाद प्रदेश सरकार ने एक बार फिर रोक को 31 अक्टूबर तक बढ़ा दिया था।