BSNL 5G Launch Date: BSNL ने ग्राहकों को दी बड़ी खुशखबरी! 4G के बाद अब 5G की तैयारी शुरू; जल्द हो सकती है सर्विस स्टार्ट

BSNL 5G Launch Date: BSNL के प्रिंसिपल जनरल मैनेजर एल श्रीनु ने बताया कि 2025 में संक्रांति तक 5G सर्विस शुरू करने की तैयारी कर रही है।

BSNL 5G Launch Date

Principal General Manager L Srinu said that it is preparing to start BSNL 5G service by Sankranti in 2025 Hindi News

BSNL 5G Launch Date: BSNL की सिम का उपयोग करने वाले ग्राहकों के लिए बेहद जरूरी खबर है। सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल अपने यूजर्स को बड़ा तोहफा देने वाली है। बीते कुछ महीनों में जब से टेलिकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज को महंगा किया है तब से लगातार बीएसएनएल चर्चा के केंद्र में बनी हुई है। बीएसएनएल इस समय तेजी से अपने 4जी नेटवर्क के विस्तार के लिए कार्य कर रहा है।

जबकि इसके 5जी नेटवर्क को लेकर भी कहा जा रहा है कि कंपनी जल्द ही अपने 5जी नेटवर्क को लॉन्च कर सकती है। पिछले कुछ माह के अंदर काफी तेजी और संख्या में बीएसएनएल के यूजर्स में बढ़ोत्तरी हुई है।

BSNL ने दिया 5G सर्विस पर अपडेट

BSNL अपने ग्राहकों को बेहतर से बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए 4जी नेटवर्क पर काफी तेजी से कार्य कर रही है। साथ ही 5G नेटवर्क के लॉन्च की भी तैयारी कंपनी कर रही है, जिससे लोगों को बेहतर नेटवर्क मिल सके।

बता दें कि कंपनी ने कई स्थानों पर 4G नेटवर्क लॉन्च कर चुकी है। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में BSNL के आंध्र प्रदेश के प्रिंसिपल जनरल मैनेजर एल श्रीनु ने जानकारी दी है कि BSNL 2025 में संक्रांति तक यूजर्स को 5G सर्विस शुरू करने की तैयारी कर रही है।

साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि सरकारी टेलिकॉम एजेंसी इस समय टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज से 4G टेक्नोलॉजी ले रहा है, उसके बाद में 5G पर भी अपग्रेड किया जा सकता है। अगर ऐसा है तो जल्द ही 5G नेटवर्क शुरू हो जाएगा। BSNL कंपनी को 5G नेटवर्क में एक्ट्रा लागत की भी जरूरत नहीं पड़ने वाली है। BSNL ने जहां पर 4G नेटवर्क शुरू किया जा रहा है वहीं, से 5G भी शुरू किया जाएगा।

Jio और Airtel ने बढ़ा दिए थे प्लान

बता दें कि पिछले महीने पहले जियो और फिर एयरटेल ने अचानक प्रीपेड और पोस्टपेड टैरिफ प्लान के दाम बढ़ा दिए थे। टेलीकॉम कंपनियों की दरें बढ़ने के बाद भारत संचार निगम लिमिटेड में लोग स्वीच करने लगे थे। इससे BSNL को एक बार फिर टेलिकॉम सेक्टर में वापसी की एक किरण नजर आई थी। अब धीरे-धीरे लोग Jio और Airtel को छोड़कर बीएसएनएस कंपनी में अपना दिलचस्पी दिखा रहे हैं। वहीं, अब देखना यह होगा कि बीएसएनएल पर ग्राहकों के दिखाए भरोसे पर कितना खड़ा हो पाती है।

ये भी पढ़ें- मांडू को क्यों कहते हैं खंडहरों का गांव?

ये भी पढ़ें- Bike Care Tips: खराब रास्तों पर बाइक चलाते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां, करनी पड़ सकती है जेब ढीली; ऐसे करें बचाव

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article