फीस न भरने पर प्रिंसिपल ने छात्र को स्कूल से निकाला: छात्र लापता, तलाश में जुटी पुलिस

Student Goes Missing: स्कूल की फीस न भरने पर प्रिंसिपल ने अपमानित कर छात्र को स्कूल से भगा दिया, जिसके बाद से बच्चा लापता हो गया।

फीस न भरने पर प्रिंसिपल ने छात्र को स्कूल से निकाला: छात्र लापता,  तलाश में जुटी पुलिस

Student Goes Missing: स्कूल की फीस नहीं भरने पर प्रिंसिपल ने छठी कक्षा के छात्र को सबके सामने डांटकर स्कूल से निकाल दिया। स्कूल से भगाए जाने के बाद छात्र घर नहीं पहुंचा। मां ने बेटे की (Student Goes Missing) तलाश की लेकन बेटा नहीं मिला, लापता बेटे की मां का रो-रो कर बुरा हाल हो चुका है। बता दें कि पुलिस छात्र की तलाश में जुट गई है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1849376902706016551

3 महिनों से नहीं भरी थी फीस 

दरअसल शहडोल के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के रहने वाले 11 वर्षीय अंश चतुर्वेदी निजी (Student Goes Missing) स्कूल ड्रीम वैली पब्लिक स्कूल में छठी कक्षा में पढ़ता है। अंश के पिता मुंबई में काम करते हैं।

यह भी पढ़ें-MP News: मंत्री Kailash Vijayvargiya का X पर पोस्ट, एनिमेटेड वीडियो में भारत के बंटवारे की कहानी, पोस्ट में जिन्ना को

छात्रा के पिता पिछले कई महीनों से घर नहीं आए हैं, जिसके कारण उसकी मां पिछले 3 महिनों से स्कूल की फीस नहीं भर सकी। फीस न भरने पर स्कूल के प्रिंसिपल ने अंश को सबके सामने अपमानित किया (Student Goes Missing) और स्कूल से निकाल दिया।

पुलिस कर रही छात्र की तलाश

छात्र बैग लेकर स्कूल से निकल गया लेकिन वह घर नहीं पहुंचा। मां ने स्कूल में पता किया तो बताया गया कि प्रिंसिपल ने उसे स्कूल से अपमानित करके निकाल (Student Goes Missing) दिया है। जब मां ने प्रिंसिपल से इस बारे में बात की तो उन्होंने इस बारे में कोई जवाब नहीं दिया।

छात्रा की मां ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर (Student Goes Missing) अंश की तलाश शुरू कर दी है। बता दें कि छात्र की तलाश करने के लिए एक टीम का गठिन किया गया है।

यह भी पढ़ें- Budhni By Election: Budhni उपचुनाव में रूठों को मनाने में जुटीं BJP-Congress, किसान संगठनों ने भी बढ़ाई बीजेपी की चिंता

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article