नई दिल्ली। Prime Minister’s Youth Writer Guidance Scheme ‘Yuva 2.0’ शिक्षा मंत्रालय ने रविवार को प्रधानमंत्री युवा लेखक मार्गदर्शन योजना ‘युवा 2.0’ की शुरुआत की। यह युवा एवं उभरते लेखकों को देश में पढ़ने, लिखने एवं पुस्तक संस्कृति को बढ़ावा देने के वास्ते प्रशिक्षित करने पर केंद्रित है।
जाने क्या दी अधिकारी
मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘ युवा 2.0 लोकतंत्र (संस्थान, घटनाएं, लोग, संवैधानिक मूल्य-अतीत, वर्तमान एवं भविष्य) के विषय पर लेखकों की युवा पीढ़ी के दृष्टिकोण को सामने लाने के लिए भारत एट 75 प्रोजेक्ट (आजादी का अमृत महोत्सव) का हिस्सा है। यह योजना लेखकों का एक समूह तैयार करेगी जो भारतीय धरोहर, संस्कृति एवं ज्ञान तंत्र को बढ़ावा देने के लिए विविध विषयों पर लिख सकते हैं।’
Advertisements