सऊदी अरब में इस गाने के साथ हुआ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत, ठहरकर सुनने लगे PM
प्रधानमंत्री के जेद्दा आगमन पर सऊदी अरब की सरज़मीं गूंज उठी— “ऐ वतन…” के सुरों के साथ हुआ भव्य स्वागत जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय राजकीय दौरे पर जेद्दा पहुँचे, स्वागत समारोह में देशभक्ति का भावुक दृश्य देखने को मिला। मशहूर गीत “ऐ वतन…” की मधुर धुन ने माहौल को भावनात्मक और गौरवपूर्ण बना दिया। यह सिर्फ एक स्वागत नहीं था, बल्कि भारत और सऊदी अरब के गहरे सांस्कृतिक और रणनीतिक संबंधों की भावनात्मक अभिव्यक्ति भी थी।