PM Modi Jakarta Visit: विदेश मंत्रालय में सचिव (पूर्व) सौरभ कुमार ने कल शाम मीडिया को बताया कि भारत आसियान संबंधों का दर्जा पिछले वर्ष रणनीतिक साझेदारी के स्तर तक बढ़ाए जाने के बाद आसियान-भारत शिखर सम्मेलन का आयोजन पहली बार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री आसियान-भारत संबंधों में प्रगति की समीक्षा करेंगे।
जानिए क्या है शिखर सम्मेलन की थीम
श्री कुमार ने कहा कि आसियान देशों के साथ भारत के संबंध एक्ट ईस्ट पॉलिसी और व्यापक हिंद-प्रशांत के बारे में भारत के विजन का आधार स्तंभ है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष के शिखर सम्मेलन का थीम “आसियान मामले : विकास का केंद्र” है। श्री कुमार ने कहा कि जी-20 शिखर सम्मेलन के कारण प्रधानमंत्री की यात्रा की अवधि कम रहेगी।
#WATCH | On PM Modi’s visit to Jakarta, India’s ambassador to Indonesia, Sandeep Chakravorty says, “The fact that PM Modi is coming tomorrow is loaded with significance particularly when in a couple of days G20 will start in India & world leaders have started to arrive in India.… pic.twitter.com/jiOr7Php0b
— ANI (@ANI) September 6, 2023
पूर्वी एशिया का संस्थापक सदस्य है श्री कुमार
श्री कुमार ने कहा कि भारत पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन का संस्थापक सदस्य है। उन्होंने कहा कि सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री तथा अन्य नेता पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन तंत्र को और मजबूत करने के उपायों पर चर्चा करेंगे और साथ ही क्षेत्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय हितों के मामलों पर विचार साझा करेंगे।
ये भी पढ़ें
चलती ट्रेन में हो जाए तबीयत ख़राब तो क्या करें? कैसे मिलेगा इलाज? जानिए पूरी प्रक्रिया
Assam Road Accident: असम में भीषण सड़क हादसा, दुर्घटना में इतने लोग हुए शिकार
Krishna Janmashtami 2023: अपने घर पर ही बालगोपाल के लिए बनाएं सुंदर पालना, याद रखें ये खास टिप्स