Guru Nanak Jayanti-Kartik Purnima: आज देशभर में कार्तिक पूर्णिमा और गुरू नानक जयंती की धूम, पीएम मोदी ने दी बधाई

आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दीं

Guru Nanak Jayanti-Kartik Purnima: आज देशभर में कार्तिक पूर्णिमा और गुरू नानक जयंती की धूम, पीएम मोदी ने दी बधाई

नई दिल्ली। Guru Nanak Jayanti-Kartik Purnima आज देशभर में जहां पर गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व और कार्तिक पूर्णिमा की धूम है वहीं पर इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि दूसरों की सेवा करने एवं भाईचारे को आगे बढ़ाने की जो शिक्षा सिखों के पहले गुरु ने दी, वह दुनिया भर में लाखों लोगों को ताकत देती है। गुरु नानक ने सिख धर्म की स्थापना की थी।

पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं

मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के शुभ अवसर पर शुभकामनाएं। उन्होंने दूसरों की सेवा करने और भाईचारे को आगे बढ़ाने पर जोर दिया, जो दुनिया भर के लाखों लोगों को ताकत देता है।’’

ImageImage

मोदी ने रविवार को ‘मन की बात’ कार्यक्रम में भी पहले सिख गुरु को श्रद्धांजलि अर्पित की थी। प्रधानमंत्री ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम में कहा था कि गुरु नानक के अनमोल संदेश आज भी न केवल भारत के लिए, बल्कि पूरी दुनिया के लिए प्रेरणादायी और प्रासंगिक हैं।

अन्य पोस्ट में लिखी बात

उन्होंने कहा कि ये संदेश लोगों को सरल, सामंजस्यपूर्ण और दूसरों के प्रति समर्पित होने के लिए प्रेरित करते हैं। मोदी ने एक अन्य पोस्ट में देव दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा, ‘‘श्रद्धा, भक्ति और दैवीय उपासना की भारतीय परंपरा से प्रकाशित पावन पर्व कार्तिक पूर्णिमा एवं देव दीपावली की असीम शुभकामनाएं।

मेरी कामना है कि यह पावन अवसर देशभर के मेरे परिवारजनों के जीवन में नई रौनक और स्फूर्ति लेकर आए।’’ देव दीपावली कार्तिक महीने के अंतिम दिन कार्तिक पूर्णिमा को मनाई जाती है।

देखें देश से तस्वीरें

पटना से 

— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 27, 2023

असम से

— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 27, 2023

हिमाचल से

— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 27, 2023

प्रयागराज में 

— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 27, 2023

Guru Nanak Jayanti, Kartik Purnima, Delhi, Maharashtra PM Narendra Modi

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article