प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को वाराणसी में अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखेंगे, जानें पूरी खबर

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में शनिवार को एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखेंगे और...

प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को वाराणसी में अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखेंगे, जानें पूरी खबर

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में शनिवार को एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखेंगे और हाल ही में संसद में पारित हुए महिला आरक्षण विधेयक के सिलसिले में महिलाओं की एक रैली को संबोधित करेंगे।

पीएम महिलाओं की रैली को भी संबोधित करेंगे

सूचना विभाग के एक अधिकारी के अनुसार इसके बाद मोदी महिला आरक्षण से संबंधित ‘नारी शक्ति वंदन विधेयक’ के पारित होने के उपलक्ष्य में संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के मैदान में महिलाओं की एक रैली को संबोधित करेंगे।

उनके मुताबिक इस रैली को संबोधित करने के बाद मोदी रुद्राक्ष अंतर्राष्ट्रीय कोऑपरेशन और कन्वेंशन सेंटर पहुंचेंगे और काशी संसद सांस्कृतिक महोत्सव 2023 के समापन समारोह में भाग लेंगे। वह 16 नवनिर्मित अटल आवासीय विद्यालयों का उद्घाटन भी करेंगे।

सचिन, कपिल देव, शास्त्रीऔर गावस्कर भी होंगे शामिल

प्रधानमंत्री के दोपहर डेढ़ बजे हवाई मार्ग से वाराणसी पहुंचने की उम्मीद है और वह अपने निर्वाचन क्षेत्र में लगभग सात घंटे बिताएंगे। मोदी ने 2014 और 2019 में वाराणसी संसदीय क्षेत्र से चुनाव जीता है।

एक सरकारी बयान के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार ने स्टेडियम के लिए भूमि अधिग्रहण पर 121 करोड़ रुपये खर्च किए हैं जबकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इसके निर्माण पर 330 करोड़ रुपये खर्च करेगा।

कौशल राज शर्मा ने बताया कि क्रिकेट स्टेडियम के शिलान्यास के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के साथ सचिन तेंदुलकर, कपिल देव, रवि शास्त्री, सुनील गावस्कर सहित कई प्रख्यात क्रिकेट खिलाडि़यों के मौजूद रहने की संभावना है।

450 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा स्टेडियम

वाराणसी के राजातालाब के गंजरी में बनने वाले आधुनिक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को लगभग 450 करोड़ रुपये की लागत से 30 एकड़ से अधिक क्षेत्र में विकसित किया जाएगा। इस स्टेडियम की विषयगत वास्तुकला भगवान शिव से प्रेरित है, जिसमें अर्द्धचंद्राकार छत कवर और त्रिशूल के आकार की फ्लड-लाइट होगी।

इसमें घाट की तरह बैठने वाली व्यवस्था को आकार दिया जाएगा। स्टेडियम की क्षमता 30,000 दर्शकों की होगी। राजातालाब क्षेत्र में रिंग रोड के पास बनने वाले इस स्टेडियम के दिसंबर 2025 तक तैयार होने की संभावना है। कानपुर और लखनऊ के बाद यह उत्तर प्रदेश का तीसरा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम होगा।

ये भी पढ़ें: 

MP Election 2023: रहली विधानसभा का लेखाजोखा और चुनाव परिणाम 2018

CG News: नक्सल प्रभावित इन सात गांवों में 25 साल बाद पहुंची बिजली, ग्रामीणों ने जमकर मनाईं खुशियां

World Cup 2023: पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम की जारी, इस बड़े गेंदबाज को बिठाया बाहर

MP Damoh News: 21 साल बाद कुंडलपुर लौटी मां रुक्मणी की प्रतिमा, धूमधाम से रुक्मणी मठ में हो रही स्थापना

CG Elections 2023: दुर्ग ग्रामीण विधानसभा का लेखाजोखा और चुनाव परिणाम 2018

pm modi, narendra modi, varanasi cricket stadium, varanasi international cricket stadium, sachin tendulkar, ravi shashtri, kapil dev, sunil gavaskar

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article