India-Saudi Arabia: प्रधानमंत्री मोदी ने सऊदी अरब के युवराज से बातचीत की

नई  दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सऊदी अरब के युवराज मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुलअजीज अल-सऊद से कई मुद्दों पर व्यापक बातचीत की।

India-Saudi Arabia: प्रधानमंत्री मोदी ने सऊदी अरब के युवराज से बातचीत की

नई  दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को सऊदी अरब के युवराज मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुलअजीज अल-सऊद से कई मुद्दों पर व्यापक बातचीत की। इस बातचीत के दौरान द्विपक्षीय व्यापार और रक्षा संबंधों को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित किया गया।

जी20 शिखर सम्मेलन की समाप्ति के बाद बिन सलमान इस समय भारत की राजकीय यात्रा पर हैं। वार्ता से पहले सऊदी अरब के युवराज का राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में औपचारिक स्वागत किया गया। औपचारिक स्वागत के बाद बिन सलमान ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं भारत आकर बहुत खुश हूं।

मैं जी20 शिखर सम्मेलन के लिए भारत को बधाई देना चाहता हूं।’’ सऊदी नेता ने कहा कि शिखर सम्मेलन में की गई घोषणाओं से दुनिया को फायदा होगा। उन्होंने कहा, ‘‘हम दोनों देशों के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण के लिए मिलकर काम करेंगे।’’ सऊदी अरब पश्चिम एशिया में भारत के प्रमुख रणनीतिक साझेदारों में से एक है।

पिछले कुछ वर्षों में दोनों देशों के बीच समग्र संबंधों में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है। दोनों पक्ष अपनी सुरक्षा साझेदारी को मजबूत करने पर भी ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। तत्कालीन सेना प्रमुख जनरल एम. एम. नरवणे ने दिसंबर 2020 में सऊदी अरब का दौरा किया था, जो 13 लाख से अधिक सैनिकों की क्षमता वाली मजबूत सेना के प्रमुख द्वारा महत्वपूर्ण खाड़ी देश की पहली यात्रा थी। तब से दोनों पक्षों के उच्च पदस्थ सैन्य अधिकारियों ने एक-दूसरे के देश के कई दौरे किए हैं।

ये भी पढ़ें:

Chandrababu Naidu Arrest News Updates: चंद्रबाबू नायडू का कौनसी जेल बनी ठिकाना, जानें यहां जेल में क्या दी गई सुविधायें

Ujjain Mahakal: एक हजार जवानों की सुरक्षा में निकलेंगी महाकाल की सवारी, सीएम करेंगे धन्यवाद, ज्योतिरादित्य सिंधिया करेंगे शाही सवारी का पूजन

Mumbai News: मुंबई में 40वीं मंजिल से निर्माणाधीन इमारत की लिफ्ट गिरी, दुर्घटना में इतने लोग हुए शिकार

Weather Update Today: UP से MP तक भारी बारिश का अलर्ट, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

J-K: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, बारामूला में आतंकवादी भर्ती मॉड्यूल का किया भंडाफोड़

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article