Lucknow: पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर को दारुलशफा में दी गई श्रद्धांजलि, राजा भैया और सपा बीजेपी के नेता एक मंच पर

Lucknow News: देश के पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर जी की पुण्यतिथि पर लखनऊ के दारुलशफा स्थित चंद्रशेखर चबूतरे पर एक गरिमामय नमन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Lucknow: पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर को दारुलशफा में दी गई श्रद्धांजलि, राजा भैया और सपा बीजेपी के नेता एक मंच पर

हाइलाइट्स

  • दारुलशफा में पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर को दी गई श्रद्धांजलि
  • एक ही मंच पर दिखे बीजेपी और सपा के नेता
  • राजा भैया ने बताया विचारों का योद्धा

Lucknow News: देश के पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर जी की पुण्यतिथि पर लखनऊ के दारुलशफा स्थित चंद्रशेखर चबूतरे पर एक गरिमामय नमन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पूर्व MLC यशवंत सिंह द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में भारतीय राजनीति में चंद्रशेखर जी के अभूतपूर्व योगदान और उनके दूरदर्शी विचारों पर गहन चर्चा की गई।

यह अवसर चंद्रशेखर जी के सिद्धांतों और राष्ट्र निर्माण में उनके महत्वपूर्ण भूमिका को याद करने का था, जिन्होंने हमेशा जनहित और सामाजिक न्याय को प्राथमिकता दी। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने मुख्य अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और चंद्रशेखर जी के जीवन से जुड़े कई महत्वपूर्ण पहलुओं पर प्रकाश डाला।

राजा भैया' ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की

उन्होंने चंद्रशेखर जी को एक ऐसे नेता के रूप में वर्णित किया जिन्होंने अपनी पूरी जिंदगी देश और समाज की सेवा में समर्पित कर दी। वहीं, कुंडा विधायक और पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह 'राजा भैया' ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की उन्होंने अपने संबोधन में चंद्रशेखर जी के राजनीतिक सफर और उनके संघर्षों को याद किया।

मंच पर एक साथ दिखे सपा बीजेपी और राजा भैया 

इस भावपूर्ण मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद, पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी, विधायक अभय सिंह समेत भारी संख्या में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं और चंद्रशेखर जी के असंख्य चाहने वालों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। सभी वक्ताओं ने चंद्रशेखर जी के आदर्शों और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को याद किया और वर्तमान पीढ़ी को उनके जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। यह कार्यक्रम उनकी स्मृति और विचारों को अक्षुण्ण बनाए रखने तथा भावी पीढ़ियों तक उनके संदेश को पहुंचाने का एक महत्वपूर्ण प्रयास था।

Agra Rape Case: बंसल न्यूज की खबर का असर, जलालुद्दीन की संपत्तियों को जब्त करेगी योगी सरकार, सीएम ने खुद किया एलान

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस गिरोह के आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और उनकी संपत्तियां जब्त की जाएंगी। इससे पहले, उत्तर प्रदेश एटीएस ने जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा को नीतू उर्फ नसरीन के साथ गिरफ्तार किया था।पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article