Primary Teacher Eligibility Test Big Breaking : 5 मार्च को परीक्षा, ओपन होने में समस्या दे रहे कर्मचारी चयन बोर्ड की वेबसाइट

Primary Teacher Eligibility Test Big Breaking : 5 मार्च को परीक्षा, ओपन होने में समस्या दे रहे कर्मचारी चयन बोर्ड की वेबसाइट primary-teacher-eligibility-test-admit-card-examination-on-march-5-the-website-of-staff-selection-board-giving-problem-in-opening-pd

Primary Teacher Eligibility Test Big Breaking : 5 मार्च को परीक्षा, ओपन होने में समस्या दे रहे कर्मचारी चयन बोर्ड की वेबसाइट

भोपाल। प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा देने Primary Teacher Eligibility Test Admit Card वालों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। अगर आप भी ये परीक्षा देने वाले हैं तो बता दें शुक्रवार को कर्मचारी चयन बोर्ड ने इसके प्रवेश पत्र जारी कर दिए। लेकिन सुबह से ही वेबसाइट खुलने में परेशानी की शिकायतें आ रही हैं।

16 शहरों में आयोजित होनी हैं परीक्षाएं
आपको बता दें 5 मार्च को प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 16 शहरों में आयोजित होगी। जिसमें 10 लाख से ज्यादा अभ्यार्थी शामिल होंगे। हालांकि ये कितने पदों के लिए आयोजित की जा रही है ये अभी साफ नहीं है।

परीक्षार्थियों के लिए ये काम था जरूरी —

आपको बता दें इस परीक्षा की प्रक्रिया 2020 में शुरू हुई थी। पर कोरोना के चलते इसे टाल दिया गया था। तब इसका कैलेंडर भी जारी नही हुआ था। इसकी डेट को लेकर भी कुछ साफ नहीं किया गया था। इसके बाद अब होने वाली इस परीक्षा के लिए कैंडिडेट्स का रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन होना अनिवार्य कर दिया गया था।

परीक्षा खत्म होने के पहले नहीं जा सकेंगे बाहर —
परीक्षा 5 मार्च को होने है। जब तक परीक्षा संपन्न नहीं हो जाती। उसके पहले किसी भी परीक्षार्थि को परीक्षा केंद्र से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी।

इन केंद्रों पर होनी है परीक्षा —
आनलाइन होने वाली इस परीक्षा के लिए प्रदेश में भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, नीमच, रतलाम, मंदसौर, सागर, सतना, खंडवा, गुना, दमोह, सीधी, छिंदवाड़ा और बालाघाट में केंद्र बनाए गए हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article