Primary School Reopen : प्राइमरी स्कूल खोलने पर ममता ने कही ये बात

Primary School Reopen : प्राइमरी स्कूल खोलने पर ममता ने कही ये बात Primary School Reopen: Mamta said this on opening primary school

Primary School Reopen : प्राइमरी स्कूल खोलने पर ममता ने कही ये बात

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को कहा कि कोविड-19 स्थिति का उपयुक्त आकलन कर तथा स्कूल प्रशासन से बातचीत करने के बाद राज्य में प्राथमिक विद्यालय कुछ और दिनों बाद फिर से खोले जा सकते हैं।उन्होंने कहा कि प्राथमिक विद्यालय फिर से खोले जाने से पहले कुछ सावधानी बरतनी होगी क्योंकि कोरोना वायरस के एक और स्वरूप के बारे में चेतावनी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि छात्रों को चक्रीय (रोटेशनल) आधार पर कक्षाओं में शामिल होने की अनुमति दी जा सकती है।

कुछ और दिनों का इंतजार करेंगे

ममता ने यहां एक सरकारी कार्यक्रम में कहा, ‘‘स्कूल फिर से खोल दिये गये हैं। हमने परय शिक्षालय (पड़ोस में ज्ञान केंद्र) परियोजना भी शुरू की है। हम स्थिति की समीक्षा करने के बाद प्राथमिक विद्यालयों को फिर से खोलने के लिए कुछ और दिनों का इंतजार करेंगे क्योंकि हमने सुना है कि (कोविड का) एक नया स्वरूप आ रहा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यदि वह (स्वरूप) चिंता पैदा नहीं करने वाला नहीं होगा, तब हम प्राथमिक कक्षाओं को खोलने का फैसला कर सकते हैं और चक्रीय आधार पर 50 प्रतिशत बच्चों को स्कूल आने की अनुमति देंगे।’’

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article