CG News : गरीब हिंदुओं का कराया जा रहा था धर्म परिवर्तन, ग्रामीणों ने परिवार की कराई घर वापसी

बलौदाबाजा जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम नयापारा (डमरू) से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल हुआ यूं कि एक हिंदू परिवार अपने घर में प्रार्थना सभा का आयोजन कर रहा था,

CG News : गरीब हिंदुओं का कराया जा रहा था धर्म परिवर्तन, ग्रामीणों ने परिवार की कराई घर वापसी

बलौदाबाजा जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम नयापारा (डमरू) से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल हुआ यूं कि एक हिंदू परिवार अपने घर में प्रार्थना सभा का आयोजन कर रहा था,

तभी गांव के सरपंच राजेंद्र जयसवाल कुछ ग्रामीणों के साथ वहां पहुंचे. वहां इसकी जानकारी विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष अभिषेक तिवारी को दी गयी.

चौंकाने वाला है पूरा मामला

सूचना मिलते ही अभिषेक तिवारी भाजयुमो नगर अध्यक्ष वासुदेव ठाकुर के साथ नयापारा श्यामलाल देवदास के घर पहुंचे तो देखा कि वहां कोरदा निवासी श्यामलाल रात्रे द्वारा ईसा मसीह की प्रार्थना की जा रही थी। पूछताछ करने पर श्यामलाल देवदास की बेटी चंपा ने स्वीकार किया कि उसकी नजर खराब है.

पादरी और उनके पड़ोस के रिश्तेदार ने मुझे आश्वासन दिया कि मुझे यीशु मसीह पर विश्वास करने और प्रार्थना करने से प्रकाश मिलेगा, इसलिए मैं पिछले 2 वर्षों से यीशु मसीह पर विश्वास कर रहा हूं, लेकिन दो साल बाद भी इसमें कोई सुधार नहीं हुआ है .

'हिंदू समाज में लौटना चाहता हूं'

मैं अपने पूरे परिवार के साथ हिंदू समाज में लौटना चाहता हूं और अपने घर में देवता पूर्वजों की पूजा करना चाहता हूं।' कोरदा से आए श्यामलाल रात्रे ने स्पष्ट किया कि मैं इसकी गारंटी नहीं देता कि मेरी प्रार्थना से कोई बीमारी ठीक हो जाएगी.

 बीमारी से ठीक करने का दिया जाता था झांसा

ग्रामीणों के विरोध के बाद श्यामलाल रात्रे दोबारा गांव आया और धर्म परिवर्तन न कराने की बात कही. अभिषेक तिवारी ने पादरी को गरीब और बीमार हिंदुओं को जाल में फंसाकर धर्म परिवर्तन न कराने की हिदायत दी,

जिसके बाद तुरंत श्यामलाल ने अपनी गलती के लिए माफी मांगी. रात्रे अपने गांव लौट आए और फिर गांव के ही रामायण चौक पर गए जहां रामायण का पाठ हो रहा था.

रीति-रिवाज के अनुसार ग्रामीणों ने करवाया धर्म परिवर्तन   

समस्त ग्रामवासी, अभिषेक तिवारी एवं ग्राम पुजारी स्वर्गीय श्यामलाल देवदास के परिवारजनों की उपस्थिति में। साहेब लाल देवदास की पत्नी और बच्चे घर लौट आए और पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार उनके पैर गंगा जल से धोकर शुद्ध किए गए, श्रीमद्भागवत गीता अर्पित की गई,

राम की स्तुति की गई और आरती की गई और श्यामलाल देवदास के घर में दीपक जलाने के साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।

ये भी पढ़ें :- 

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने आधी रात को बड़ी कार्रवाई की दी चेतावनी, पढ़ें पूरी खबर

Weather Update Today: उत्‍तराखंड-मध्‍य प्रदेश-बिहार में भारी बारिश का अलर्ट, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Pink Planet: क्या आप जानते है गुलाबी ग्रह के बारे में, इसे बताते हैं महिलाओं का सबसे प्यारा ग्रह

Viral News: सिनेमा के स्क्रीन पर ब्लॉकबस्टर जा रही है जवान मूवी, ट्विटर पर हैशटैग जवान कर रहा है ट्रेंड

Aaj ka Panchang: एकादशी तिथि को बन रहा है वरीयान योग, इस समय में करेंगे काम तो होंगे सफल, पढ़ें आज का पंचांग

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article