Asthma Care Tips: अस्थमा के रोगी न हों परेशान, प्रदूषित हवा और बदलते मौसम से ऐसे करें बचाव

Prevention Tips For Asthma Care: पटाखों से निकला विषैला धुआं वातावरण में फैल जाता है, जिससे अस्थमा के रोगियों की परेशानियां बड़ सकती हैं।

Asthma Care Tips: अस्थमा के रोगी न हों परेशान, प्रदूषित हवा और बदलते मौसम से ऐसे करें बचाव

Asthma Care Tips: : बदलते मौसम के साथ देश में त्‍यौहारों का सीजन शुरू हो गया है। दशहरा के बाद अब जल्‍द ही दीवाली का त्‍यौहार आने वाला है और ऐसे में पटाखे फोड़कर खुशियां मनाई जाएगीं।

ऐसे में पटाखों से निकला विषैला धुआं वातावरण में फैल जाता है, जिससे अस्थमा के रोगियों की परेशानियां बड़ सकती हैं।

डॉक्‍टरों की माने तो पटाखों में कई विषैले रसायन पदार्थ मौजूद रहते हैं, जो वातावरण को बुरी तरह से प्रदूषित कर देते हैं।

आज हम इसी के बारे में चर्चा करेंगे कि इस विषैले वातावरण से अस्थमा के रोगी कैसे अपना बचाव कर सकते हैं।

रोज व्यायाम करें

अस्थमा से पीडित लोगों को प्रति दिन सुबह से व्‍यायाम करना चाहिए। इससे हमारे फेफड़ों को मजबूती मिलती है, जिससे अटैक का खतरा भी कम रहता है।

दवा हमेशा अपने पास रखें

अस्थमा के रोगियों को अपनी सहेत का खास ख्याल रखने की जरूरत होती हैं, ऐसे में अगर आप प्रदूषित वातावरण में जाते हैं, तो अपने साथ दवाओं के अलावा इनहेलर अवश्यक रखें।

बेवजह न निकलें बाहर

अस्थमा के रोगियों को बेवजह घर से बाहर नहीं निकला चाहिए, क्‍योंकि प्रदूषित वातावरण से अस्थमा के रोगियों को विभिन्‍न परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। बाहर जाते समय भी कोशिश करें कि चेहरे पर मास्क जरूर लगाएं।

भोजन का रखें खासा ध्यान

त्‍यौहारों पर घरों में मिठाइयां जरूर आती हैं। ऐसे में अस्थमा के रोगियों को अपने खानपान पर विशेष ध्‍यान देने की जरूर है। मिठाइयां खाने से आपका स्‍वस्थ्‍य बिगड़ सकता है।

ये भी पढ़ें: 

PAK vs BAN: पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश मैच में कैसी होगी टीम, क्या है पिच रिपोर्ट और मौसम का मिजाज, जानें इस रिपोर्ट में

Rumble Strips: सड़क हादसों को रोकने के लिए समृद्धि एक्सप्रेसवे पर लगेंगी ‘रंबल स्ट्रिप’, अबतक हुईं 3500 दुर्घटनाएं

iQoo 12 and iQoo 12 Pro: भारत में AI जेनरेटिव के साथ जल्द लॉन्च होंगे ये दो फोन, जानिए स्पेसिफिकैशन

Bigg Boss 17 Promo: फिर मचा बिग बॉस हाउस में बवाल, आपस में भिड़े समर्थ-अभिषेक और इधर विक्की-ऐश्वर्या

Best Tourist Places Outside India: कम पैसों में कहां करें विदेश यात्रा, जानने के लिए पढ़ें हमारी खबर

Health Update, Asthma, Prevention Tips For Asthma Care, Food, Lifestyle

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article