Advertisment

CM की सख्ती के बाद एक्शन: MP में पहली बार यूनिफॉर्म-स्टेशनरी को लेकर 18 प्राइवेट स्कूलों पर FIR, जानें पूरा मामला

School Admission: CM की सख्ती के बाद एक्शन: MP में पहली बार यूनिफार्म—स्टेशनरी को लेकर 18 प्राइवेट स्कूलों पर FIR, जानें पूरा मामला

author-image
Preetam Manjhi
CM की सख्ती के बाद एक्शन: MP में पहली बार यूनिफॉर्म-स्टेशनरी को लेकर 18 प्राइवेट स्कूलों पर FIR, जानें पूरा मामला

   हाइलाइट्स

  • निजी स्कूलों के खिलाफ कलेक्टर ने लिया बड़ा एक्सन 
  • शिकायत सही पाए जानें पर 2 लाख जुर्माना, रद्द होगी मान्यता
  • वॉट्सऐप नंबर पर मिली जबलपुर कलेक्टर को शिकायत
Advertisment

School Admission: मध्यप्रदेश में CM के सख्त निर्देश के बाद भी प्राइवेट स्कूल अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहे हैं। बता दें कि जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देश के बाद भी अभिभावकों पर अपनी दुकान से यूनिफॉर्म-स्टेशनरी लेने का दबाव बना रहे 18 स्कूलों पर FIR दर्ज की गई है। इसके साथ ही कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिए हैं, कि अगर स्कूलों की गलती पाई गई, तो मान्यता  निरस्त की जाएगी।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1775462347429019927?s=20

   कलेक्टर को वॉट्सऐप नंबर पर मिली थी शिकायत

आपको बता दें कि अभिभावकों ने शिकायतें कलेक्टर दीपक सक्सेना को उनके वॉट्सएप पर की हैं। इससे पहले कलेक्टर ने अभिभावकों से ये आग्रह किया था कि वे कॉपी-किताबें या यूनिफॉर्म अपनी मन-मर्जी से किसी भी दुकान से उचित दाम पर खरीद सकते हैं। ऐसे मे अगर कोई भी स्कूल दबाव बनाता है या सेलेक्टेड दुकान से ही यूनिफॉर्म-स्टेशनरी खरीदने के लिए कहता है, तो ऐसे में वे उनकी फोटो अपने मोबाइल से उनके व्हाट्सएप नम्बर 94070 83130 पर भेजें। जिन अभिभावकों ने शिकायतें की हैं, उन्हें कलेक्टर ने पूरी तरह से गोपनीय रखा है। अभिभावकों की शिकायतों पर ही ये कार्रवाई की गई है।

   सिर्फ एक दिन में मिली 200 शिकायत 

जबलपुर कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना के मुताबिक, प्राइवेट स्कूलों के खिलाफ सिर्फ एक दिन में 200 से ज्यादा शिकायते मिली थी। जिनमें कुछ अभिभावकों ने फोन पर शिकायत की थी और कुछ  व्हाटसअप पर शिकायत कर थे।
इसके अलावा अभिभावको की शिकायतों के लिए एक टीम को मिसकॉल देखने के लिए लगा रखा है। 18 प्राइवेट स्कूलों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर नोटिस जारी किया जा रहा है।
इस मामले की खुली सुनवाई होगी।

Advertisment

इसकी पूरी जांच होगी और स्कूल प्रबंधन दोषी पाया जाता है, तो उन पर 2 लाख रुपए का जुर्माना लगाते हुए FIR भी दर्ज करवाई जाएगी। जरूरत पड़ने पर स्कूल की मान्यता रद्द भी की जा सकती है।

   इन 18 स्कूलों पर की गई कार्रवाई

यूनिफॉर्म-स्टेशनरी और कॉपी-किताबों को लेकर मिली शिकायतों के आधार पर कलेक्टर के निर्देश पर इन 18 स्कूलों की जांच की जा रही है।

- श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल

- सेंट एलायसियस सीनियर सेकेंडरी स्कूल पोलीपाथर

- स्टम्फील्ड इंटरनेशनल स्कूल विजय नगर

-  रेयान इंटरनेशनल स्कूल

- भेड़ाघाट रोड स्थित आर्किड इंटरनेशनल स्कूल

- केयर पब्लिक स्कूल नेपियर टाउन

- विजडम वैली स्कूल

- माउंट लिटेरा स्कूल

- सेंट जोसेफ कान्वेंट स्कूल सदर

- वसेंट फ्रान्सिस हाईस्कूल खमरिया

- क्राइस्ट चर्च को-एड स्कूल सालीवाडा

- जुपिटर इन्टनेशनल स्कूल

- आयडियल स्कूल

- क्राइस्ट चर्च डायसियस स्कूल घमापुर

- क्षितिज माडल हाईस्कूल

- नचिकेता स्कूल

- कमलादेवी पब्लिक स्कूल

- लिटिल हार्ट स्कूल भेडाघाट चौराहा

   अभिभावक संगठन की ये है मांग

School-Admission

अभिभावक संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष शर्मा ने बताया कि शासन ने प्राइवेट स्कूलों के खिलाफ जो कार्रवाई की है, इसके अलावा यूनीफॉर्म-स्टेशनरी को लेकर स्कूलों की मनमानियों पर काबू पाने के लिए अन्य कदम भी उठाए जाएं।

Advertisment

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें