Presidential Elections 2022 Live Updates : राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग जारी,4 हजार से ज्यादा MP-MLA हो रहे शामिल

नई दिल्ली। देश में 15 वें Presidential Elections 2022 Live Updates: राष्ट्रपति के चुनाव के लिए मतदान जारी है। संसद भवन और राज्य विधानसभाओं में सुबह 10 बजे से शुरू हुआ मतदान शाम 5 बजे तक जारी रहेगा। जिसमें देश भर के 4 हजार 809 विधायक और सांसद शामिल हो रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद भवन में मतदान किया।
भोपाल में भी वोटिंग जारी —
आपको बता दें भोपाल में राष्ट्रपति पद के निर्वाचन की प्रक्रिया जारी है। जिसके लिए विधायक मंत्री वोट डालने लगे कतार में लगे हैं। इसके लिए विधानसभा में खास तरह से व्यवस्था की गई है। सीएम शिवराज सिंह गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा सहित कई लोगो ने वोट किया।
#WATCH Prime Minister Narendra Modi votes to elect new President, in Delhi#PresidentialElection pic.twitter.com/pm9fstL46T
— ANI (@ANI) July 18, 2022
21 को होगी मतगणना, 25 को शपथ ग्रहण
आज सोमवार को राष्ट्रपति चुनाव के लिए सभी राज्यों में वोटिंग जारी है। जिसके बाद मतदान के बाद सभी राज्यों से मतपेटियां दिल्ली लाई जाएंगी। 21 जुलाई को मतगणना के बाद देश के नए राष्ट्रपति के चुनाव की घोषणा की जाएगी। होगी इसके बाद 25 जुलाई को नए राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण होगा।
0 Comments