Presidential Election 2022: इस वक्त की बड़ी खबर आगामी राष्ट्रपति चुनाव 2022 (Presidential Election 2022) को लेकर सामने आ रही है जहां पर आज 3 बजे चुनाव आयोग की तरफ से तारिख का एलान होगा।
24 जुलाई को खत्म होने जा रहा कार्यकाल
आपको बताते चलें कि, वर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है जहां इसे लेकर अगले राष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए चुनाव उससे पहले संपन्न होने की बात कही गई है। बता दें कि, इससे पहले 2017 में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान 17 जुलाई को हुआ था और मतगणना 20 जुलाई को हुई थी। जिसके बाद अब इस साल 2022 में फिर राष्ट्रपति चुने जाने की प्रक्रिया होगी। इस चुनाव में संसद के दोनों सदनों के सदस्यों के अलावा सभी राज्य के विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्य, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली और संघ शासित प्रदेश पुडुचेरी के विधानसभा के सदस्य वोट डाल सकते हैं।
जानें कैसे होता है ये चुनाव
राष्ट्रपति चुनाव की बात की जाए तो, इन चुनावों में देश की जनता प्रत्यक्ष रूप से मतदान नहीं करती। जिसमें जनता के द्वारा चुने गए सांसद और विधायक मतदान इन चुनावों में भाग लेते हैं, इन चुनावों में राज्यसभा सासंद, लोकसभा सांसद और विधायकों को वोट देने का अधिकार होता है। वहीं पर राष्ट्रपति चुनाव में मतदान करते वक्त विधाय और सांसद अपने बैलेट पेपर पहले ही बता देते हैं. इसमें वो अपनी पहली पसंद, दूसरी पसंद और तीसरी पसंद का जिक्र करते हैं. इसके बाद पहली पसंद के वोट गिने जाते हैं जिसके ज्यादा मत पड़ते है वे चयनित होते है।