रायपुर: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु छत्तीसगढ़ के दौरे (President Visit)पर रहेंगी। मुर्मु यहां प्रदेश के दूसरे सबसे बड़े कॉलेज साइंस कॉलेज में बतौर मुख्य अतीथि के रुप में शामिल होगी। साइंस कॉलेज के 75 साल पूरे हो रहे है। कॉलेज की स्थापना 1948 में की गई थी। इस अवसर पर हीरक जयंती समारोह का आयोजन किया जाएगा। राष्ट्रपति इस कार्यक्रम में मुख्य अतीथि के रुप में शामिल होंगी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 12, 13 और 14 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम में सिरकत करेंगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,राज्यपाल अनुसुईया उइके भी शामिल होंगी।
मुर्मु के छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान प्रोटोकॉल को लेकर वन विभाग और PWD को लिखा गया है। वहीं दौरे को लेकर ADC की तरफ से 12 जनवरी का कार्यक्रम दर्ज कर लिया गया है। इसके साथ ही शासन ने भी राष्ट्रपति के दौरे को लेकर तैयारियां तेज कर ली है। साथ ही इस पूरे समारोह के आयोजन के लिए 18 कमेटी बनाई गई हैं।
साइंस कॉलेज में होने वाले कार्यक्रम में पढ़े देश-विदेश के पूर्व छात्र-छात्राएं भी शामिल रहेंगे। बता दें कि सीएम भूपेश भी इस कॉलेज से पढ़ें हैं