NRI ग्रीन सोसायटी के अध्यक्ष ने Premanand Ji Maharaj से हाथ जोड़कर मांगी मांफी, देखें Video
वृंदावन के संत प्रेमानंद जी महाराज की एक बार फिर रात्रि पदयात्रा शुरू हो गई है…दरअसल, संत प्रेमानंद जी महाराज का NRI ग्रीन सोसायटी वालों ने विरोध किया था, जिसके बाद उनकी पदयात्रा बंद कर दी थी, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने NRI कॉलोनी वालों को सामान देने पर पाबंदी लगा दी थी…इस बीच एनआरआई ग्रीन सोसायटी कॉलोनी के अध्यक्ष आशु शर्मा ने इस संबंध में प्रेमानंद जी महाराज से मुलाकात कर माफी मांग है…
इसके साथ ही पुराने मार्ग पर रात्रि पदयात्रा जारी रखने का आग्रह किया था. इसके बाद प्रेमानंद महाराज ने रात्रि पदयात्रा फिर से शुरू करने को लेकर सहमति जता दी …