Delhi News: ‘समर कैंप’ में हिस्सा ले रहे झुग्गी बस्ती के बच्चों से मिलेंगी राष्ट्रपति मुर्मू, पढ़ें विस्तार से

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ‘गांधी समर स्कूल’ के 160 बच्चों से शुक्रवार को राष्ट्रपति भवन में मिलेंगी। पूर्व केन्द्रीय मंत्री जानकारी दी।

President Droupadi Murmu: जब राष्ट्रपति मुर्मू ने जीवन की सबसे महत्वपूर्ण फोन काल कर दी थी ‘मिस’, जानें वाकया

नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ‘गांधी समर स्कूल’ के वंचित वर्ग के 160 बच्चों से शुक्रवार को राष्ट्रपति भवन में मिलेंगी। पूर्व केन्द्रीय मंत्री विजय गोयल ने यह जानकारी दी।

12 दिन के लिए ‘समर कैंप’

उन्होंने बताया कि 12 दिन के ‘समर कैंप’ का लक्ष्य झुग्गी बस्ती के बच्चों को अलग-अलग कौशल सीखा कर सशक्त बनाना है। गांधी समर स्कूल का आयोजन राजघाट के पास गांधी दर्शन में 19 से 30 जून तक किया जा रहा है।

160 बच्चों शिविर में शामिल

गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति (जीएसडीएस) के उपाध्यक्ष गोयल ने कहा, बच्चों की रचनात्मकता और उनमें समावेशिता की भावना को बढ़ावा देने के लिए जीएसडीएस ने समर स्कूल में शहर के अलग-अलग हिस्सों के झुग्गी बस्तियों के 160 बच्चों को शिविर में शामिल किया है।

भाजपा नेता ने कहा, ‘‘राष्ट्रपति शुक्रवार को झुग्गी-बस्तियों के इन बच्चों से राष्ट्रपति भवन में मिलेंगी।’’

ये भी पढ़ें :

Kailash Mountain: अब भारत से ही दिखेगा भगवान शिव का घर, ग्रामीणों ने तलाशा नया दर्शन मार्ग

Balasore Train Accident: सीआरएस ने रेलवे बोर्ड को सौंपी रिपोर्ट, जानिए क्या आया सामने

Amarnath Yatra: 2189 श्रद्धालुओं को बालटाल रूट के लिए मिला टोकन, भक्तों ने लगाए भोले के जयकारे 

Balasore Train Accident: सीआरएस ने रेलवे बोर्ड को सौंपी रिपोर्ट, जानिए क्या आया सामने

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article