राष्ट्रपति मुर्मू ने की महाकाल मंदिर में पूजा-अर्चना: झाड़ू थामकर मंदिर में की सफाई, कहा-उज्जैन में संस्कृति की परंपरा

President Droupadi Murmu in Ujjain: भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उज्जैन दौरे के दौरान महाकाल मंदिर में पूजा अर्चना कर महादेव का

President Droupadi Murmu in Ujjain

President Droupadi Murmu in Ujjain

President Droupadi Murmu in Ujjain: भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उज्जैन दौरे के दौरान महाकाल मंदिर में पूजा अर्चना कर महादेव का आर्शीवाद लिया है। इसके बाद राष्‍ट्रपति ने कहा कि महाकाल की नगरी उज्जैन की संस्कृति और सभ्यता की परंपरा सदियों से निरंतर बनी हुई है। इसी के साथ यह शहर अंतरराष्ट्रीय व्यापार का भी केंद्र रहा है।

publive-image

राष्ट्रपति ने अपने जनसेवा के अनुभव साझा करते हुए कहा कि उन्होंने (PRESIDENT DRAUPADI MURMU) स्वच्छता के क्षेत्र में काम करने से अपनी यात्रा की शुरुआत की थी। नोटिफाइड एरिया काउंसिल की अध्यक्ष रहते हुए मैं प्रतिदिन एक वार्ड से दूसरे वार्ड जाती थीं और सफाई कार्य का निरीक्षण करती थीं।

publive-image

उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में स्वच्छता अभियान ने देशव्यापी स्वरूप ले लिया है और इससे अभूतपूर्व परिवर्तन आया है। राष्ट्रपति (PRESIDENT UJJAIN VISIT) ने यह भी उल्लेख किया कि उन्हें खुशी है कि मध्यप्रदेश के कई शहरों को "सफाई मित्र सुरक्षित शहर" घोषित किया गया है।

publive-image

2025 तक चलने वाले स्वच्छता भारत मिशन के दूसरे चरण के दौरान संपूर्ण स्वच्छता का लक्ष्य पूरा करने की दिशा में काम करने की बात की। इसी के साथ राष्‍ट्रपति ने हाथों में झाड़ू लेकर मंदिर में सफाई की। उन्होंने सफाई मित्र सम्मेलन में अपने संबोधन की शुरुआत और अंत "जय महाकाल" के जयघोष के साथ किया।

publive-image

राष्‍ट्रपति ने किया वर्चुअल भूमि पूजन

कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (PRESIDENT UJJAIN VISIT) ने उज्जैन-इंदौर सिक्स लेन हाईवे का वर्चुअल भूमि पूजन किया और उज्जैन के 5 सफाई मित्रों को सम्मानित किया। राष्ट्रपति ने महाकाल मंदिर में पंचामृत अभिषेक पूजन किया और महाकाल लोक का अवलोकन किया। राष्ट्रपति मुर्मू, राज्यपाल पटेल और मुख्यमंत्री यादव ने महाकाल मंदिर में झाड़ू लगाकर सफाई भी की। इसके बाद, राष्ट्रपति इंदौर के लिए रवाना हो गईं, जहां वे देवी अहिल्या बाई विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी।

publive-image

यह भी पढ़ें- Prasad: तिरुपति बालाजी के प्रसाद में जानवरों की चर्बी के आरोप पर YSRCP का पलटवार, कहा- सीएम नायडू का आरोप दुर्भावनापूर्ण

राज्यपाल ने ये कहा

उज्जैन-इंदौर सिक्स लेन हाईवे के उद्घाटन समारोह में, राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा कि यह हाईवे आध्यात्मिक और सांस्कृतिक नगरी उज्जैन आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सुविधा प्रदान करेगा। उन्होंने इसे मध्यप्रदेश के पर्यटन, सामाजिक, और धार्मिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान देने वाला बताया।

publive-image

कार्यक्रम में बोले सीएम मोहन (President Droupadi Murmu in Ujjain)

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश ने स्वच्छ भारत अभियान में देशभर में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। इंदौर लगातार सात बार देश के सबसे स्वच्छ शहर के रूप में मान्यता प्राप्त कर चुका है, और भोपाल को सबसे स्वच्छ राजधानी का पुरस्कार मिला है। यह राज्य के लिए गर्व की बात है।

publive-image

राष्ट्रपति ने इन सफाई मित्रों को किया सम्मानित

अनीता चावरे, वार्ड 38, जोन 5

किरण खोड़े, वार्ड 14, जोन 2

शोभा घावरी, वार्ड 33, जोन 3

रश्मि टांकले, वार्ड 13, जोन 1

गोपाल खरे, वार्ड 47, जोन 6

publive-image

ये लोग रहे मौजूद (President Droupadi Murmu in Ujjain)

इस मौके पर राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मिनिस्टर इन वेटिंग उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा, सांसद श्री अनिल फिरोजिया एवं अन्य जनप्रतिनिधि प्रशासनिक अधिकारी और श्री महाकाल मंदिर प्रबंधन समिति के पदाधिकारी एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें- स्कूल शिक्षा मंत्री के बयान का विरोध: काली पट्टी बांधकर स्कूलों में पढ़ा रहे अतिथि, संगठनों ने दी आंदोलन की चेतावनी

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article