Nepal Political Crisis: नेपाल में राष्ट्रपति ने भंग की संसद, नवंबर में होंगे आम चुनाव, जानें पड़ोसी देश में क्यों हैं ऐसी स्थिति?

Nepal Political Crisis: नेपाल में राष्ट्रपति ने भंग की संसद , नवंबर में होंगे आम चुनाव, जानें पड़ोसी देश में क्यों आई ऐसी स्थिति? , President dissolved parliament in Nepal general elections to be held in November due to Nepal Political Crisis

Nepal Politics: ओली 3 दिन बाद फिर बने नेपाल के प्रधानमंत्री, सरकार बनाने के लिए बहुमत जुटाने में नाकाम रहा विपक्ष

काठमांडू। (भाषा) नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने शुक्रवार आधी रात को संसद भंग कर दी और 12 तथा 19 नवंबर को मध्यावधि चुनाव कराने की घोषणा की। भंडारी ने यह घोषणा संसद भंग करने की प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली की सिफारिश का समर्थन करने के बाद की।

राष्ट्रपति कार्यालय से प्रेस को जारी एक बयान में कहा गया है कि संसद को भंग कर दिया गया है और नेपाल के संविधान के अनुच्छेद 76 (7) के आधार पर मध्यावधि चुनावों की तारीखों की घोषणा की गई है। मंत्री परिषद ने पहले चरण का चुनाव 12 नवंबर और दूसरे चरण का चुनाव 19 नवंबर को कराने की सिफारिश की।

नेपाल के राजनीतिक संकट ने शुक्रवार को उस वक्त नाटकीय मोड़ ले लिया जब प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली और विपक्षी दलों दोनों ने ही राष्ट्रपति को सांसदों के हस्ताक्षर वाले पत्र सौंपकर नयी सरकार बनाने का दावा पेश किया। प्रधानमंत्री ओली विपक्षी दलों के नेताओं से कुछ मिनट पहले राष्ट्रपति के कार्यालय शीतल निवास पहुंचे और अपनी सूची सौंपी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article