Narak Chaturdashi Ubtan: जैसा कि, आने वाले दिनों में दीपों का त्योहार दिवाली आने वाली है इस मौके पर पांच दिन चलने वाले इस त्योहार में नरक चतुर्दशी दिवाली से पहले मनाया जाने वाला त्योहार होता है। इस दिन को रूप चौदस के रूप में भी मनाते है तो वहीं पर इस दिन चेहरे और पूरे शरीर पर उबटन लगाने की परंपरा होती है।
बाजारों से बेहतर घर में तैयार करें उबटन
वैसे तो चेहरे की सुंदरता के लिए बाजारों में कई प्रॉडक्ट्स औऱ उबटन के प्रकार मिल जाते है लेकिन केमिकल और अन्य चीजों के मिले होने से चेहरे को इसका अच्छा प्रभाव नहीं पड़ता है। चेहरे की सुंदरता के लिए इस मौके पर हम आपको घर की चीजों से उबटन के बारे में बताने जा रहे है जिसे लगाने से आपके चेहरे पर रंगत नजर आती है।
आइए जानते है कैसे करें उबटन तैयार
यहां पर चेहरे के लिए इस प्रकार के उबटन आप घर में बना सकते है जानिए कैसे
पहला उबटन
यहां पर आप घर में उबटन बनाने के लिए गेहूं के आटे का इस्तेमाल कर सकते है, इसके लिए आप इसमें दही और गुलाबजल को शामिल कर सकते है। इन सभी चीजों को मिलाकर बने पेस्ट को आप चेहरे के अलावा शरीर पर लगा सकते है।
इस पेस्ट को हाथों से रगड़ते हुए इसे साफ कर लें। इससे आपकी त्वचा की डेड स्किन निकल जाती है और आपको एक अलग ही रंगत देखने के लिए मिलती है।
दूसरा उबटन
यहां पर चेहरे के लिए आप दूसरा उबटन बनाने के लिए गेहूं के इस आटे में ही चुटकीभर हल्दी मिलाते है साथ और सफाई के लिए आप सरसों का तेल और गुलाब जल मिलाकर पेस्ट तैयार कर सकते है। इस उबटन को आप चेहरे के अलावा गर्दन, कोहनी, बाथ और पैरों में लगाकर थोड़ी देर के लिए रख दें। सूखने के बाद आप गुनगुने पानी से इसे धो लें फिर आपको परिणाम अच्छे मिलते है।
तीसरा उबटन
चेहरे के लिए आप उबटन बनाने के लिए दही का इस्तेमाल भी कर सकते है इसमें आप दही के साथ चुटकी भर हल्दी मिलाते है और नींबू की कुछ बूंदे मिलाकर उबटन तैयार करके लगाते है। इस उबटन को चेहरे पर लगाने के बाद रगड़ते हुए साफ सकते है और धोते है तो फायदा देखने के लिए मिलता है।
चौथा उबटन
चेहरे के लिए अगर आप उबटन बनाने के लिए तिल का इस्तेमाल करते है तो आपको फायदा देखने के लिए मिलता है। इस उबटन को बनाने के लिए आपको 2 चम्मच तिल को रातभर दूध में भिगोकर रखना है। सुबह उठने के बाद इसका पेस्ट बना लें।
सुबह इसमें थोड़ी सी हल्दी मिलाकर पेस्ट को लगाने से आपको कई सारे अच्छे परिणान देखने के लिए मिलते है।
उबटन बनाने के दौरान रखें ध्यान
यहां पर उबटन बनाने के दौरान आप ध्यान रखें कि, घर में जो भी चीजें आप इस्तेमाल में ले रहें उनमें केमिकल नहीं है अगर मार्केट के सामानों से आपके चेहरे को एलर्जी होती है तो आप उबटन का पैच तैयार कर लें, ऐसा करने से खुजली या जलन नहीं होती है।
ये भी पढ़ें
TVS Apache RTR 310: नई TVS अपाचे RTR 310 बाइक डिलीवरी के लिए तैयार, जानिए फीचर्स और कीमत
Famous Places in Bhopal: इस वीकेंड को बनाएं मजेदार, इन पर्यटन स्थलों की दो दिनों में करें सैर
Vastu Tips: पान के पत्ते पर कपूर जलाने से होते हैं ये लाभ, आने लगेंगी खुशियां
narak chaturdashi ubtan, why celebrate narak chaturdashi, chhoti diwali importance, homemade ubtan recipe