Bhopal News: अतिक्रमित तीन मंजिला इमारत को बम से गिराने की तैयारी, जेसीबी के साथ पहुंचा प्रशासन

Bhopal News: अतिक्रमित तीन मंजिला इमारत को बम से गिराने की तैयारी, जेसीबी के साथ पहुंचा प्रशासन Preparations-to-bomb-the-encroached-three-storey-building-administration-arrived-with-JCB

Bhopal News: अतिक्रमित तीन मंजिला इमारत को बम से गिराने की तैयारी, जेसीबी के साथ पहुंचा प्रशासन

भोपाल। राजधानी में अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत जिला प्रशासन और नगर निगम हमले के द्वारा शनिवार को एसओएस बालग्राम नन्दी फाउंडेशन के पीछे स्थित अवैध ईमारत को बम से गिराने की तैयारी की जा रही है। तीन मंजिला मकान गिराने के जिला प्रशासन और नगर निगम के अमले द्वारा जेसीबी और मजदूरों की मदद से बिल्डिंग में तोड़फोड़ शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि प्रशासन की आंख में धूल झोंककर नीलम सिंह और मायादेवी यहां पर अवैध बिल्डिंग तान दी थी। अवैध अतिक्रमण को ब्लास्ट से ध्वस्त करने के लिए नगर निगम अतिक्रमण अधिकारी कमर साकिब, अतिक्रमण प्रभारी नासिर खान, अतिक्रमण प्रभारी आकाश मिश्रा, ब्लास्ट एक्सपर्ट शरद सरवटे, एसडीएम और तहसीलदार और भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article