प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर को लेकर तैयारी, भोपाल पहुंचे 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर को लेकर तैयारी, भोपाल पहुंचे 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर को लेकर तैयारी, भोपाल पहुंचे 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
Image source: twitter@VishvasSarang

भोपाल: मध्यप्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर की सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है। प्रदेश को WHO की ओर से 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मिले हैं, जो की भोपाल पहुंच चुके हैं। इन ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में भेजा जाएगा। कंसंट्रेटर के बॉक्स पर मेड इन चाइना का टैग लगा है।

https://twitter.com/VishvasSarang/status/1394900276142755840

मंत्री विश्वास सारंग भी इस मौके पर मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि कोरोना को नियंत्रित करने की कोशिशे लगातार जारी है। सरकार कोरोनी की तीसरी लहर को सामना करने के लिए सभी जरूरी इंतजाम जुटा रही है। साथ ही विश्वास सारंग ने कहा, कि सरकार ब्लैक फंगस के मरीजों के मुफ्त इलाज की पूरी कोशिश कर रही है।

मध्यप्रदेश में कोरोना केस

मध्यप्रदेश में कोरोना का ग्राफ कम हो रहा है। पॉजिटिविटी रेट घटकर 7.8 प्रतिशत हो गया है। रिकवरी रेट बढ़कर 88 प्रतिशत से भी ज्यादा हो रहा है, बीते 24 घंटों में प्रदेशभर में कोरोना के 5 हजार 412 नए संक्रमित मिले हैं। जबकि 70 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। 11 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हुए हैं। इंदौर में 1262, भोपाल में 661, ग्वालियर में 175 नए मरीज मिले। तो जबलपुर में 306, उज्जैन नें 154, रतलाम में 170 मरीज मिले हैं। प्रदेश में कोरोना के 82 हजार 967 एक्टिव केस हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article