प्रेमानंद महाराज ने बताया सिर्फ 'छू मंतर' से रोग नहीं मिटते, इसके लिए आपको अस्‍पताल जाना पड़ता है

प्रेमानंद महाराज ने बताया सिर्फ 'छू मंतर' सेरोगनहींमिटते, इसके लिएआपकोअस्‍पतालजानापड़ताहै

वृंदावन वाले संत प्रेमानंद महाराज के सत्‍संग में दूर दूर से लोग आते हैं। सभी लोग अपनी समस्‍याएं लेकर महाराज जी के पास आते हैं और महाराज जी उन समस्‍याओं को कैसे दूर करना है उन पर कैसे विजय प्राप्‍त करनी है ये बताने की कोशिश करते हैं। अब अपने सत्‍संग में लोगों को बताया। प्रेमानंद महाराज ने बताया छू मंतर से रोग नहीं मिटते। अगर छू मंतर से ही सारी बीमारी दूर हो जाती तो अस्‍पतालों में डाॅक्‍टर की क्‍या जरूरत थी। लेकिन ऐसा नहीं है डांक्‍टरों ने इतनी पढ़ाई क्‍यों की है। बिल्‍कुल यहां वहां मत भटको, तकलीफ हो तो अस्‍पताल जाओ। 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article