Preity Zinta: 46 साल की उम्र में जुड़वां बच्चों की मां बनी जिंटा, ऐसे जाहिर की खुशी..

Preity Zinta: 46 साल की उम्र में जुड़वां बच्चों की मां बनी जिंटा, ऐसे जाहिर की खुशी.. Preity Zinta: At the age of 46, Zinta became the mother of twins, expressed happiness like this ..

Preity Zinta: 46 साल की उम्र में जुड़वां बच्चों की मां बनी जिंटा, ऐसे जाहिर की खुशी..

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने बृहस्पतिवार को एलान किया कि वह और उनके पति एवं वित्तीय विश्लेषक जीन गुडएनॉग सरोगेसी के जरिए एक बेटे और बेटी के माता-पिता बन गए हैं।जिंटा ने कहा कि उन्होंने अपने नवजात बच्चों का नाम जय और जिया रखा है। अभिनेत्री ने आजकल बड़े पर्दे से दूरी बनायी हुई है।

उन्होंने ट्वीटर पर लिखा, ‘‘जीन और मैं अपने जुड़वा बच्चों जय जिंटा गुडएनॉग और जिया जिंटा गुडएनॉग का अपने परिवार में स्वागत करते हुए बहुत खुश हैं और हमारा दिल अपार कृतज्ञता और प्यार से भर गया है।’’अभिनेत्री ने ‘‘इस अद्भुत सफर का हिस्सा बनने के लिए’’ चिकित्सा कर्मियों और अपनी सरोगेट’’ का भी आभार जताया। एक अन्य ट्वीट में 46 वर्षीय जिंटा ने कहा, ‘‘बहुत सारा प्यार।’’

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article