Prebook Galaxy TabS10FE Launch: भारत में लॉन्च हुआ Samsung Galaxy Tab S10FE और S10FE+, जानें कीमत, ऑफर्स और फीचर्स

Prebook Galaxy TabS10FE Launch: Samsung ने भारत में अपनी नई टैबलेट सीरीज़ Galaxy Tab S10FE और Galaxy Tab S10FE+ को लॉन्च कर दिया है। ये दोनों टैबलेट्स Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं और इनमें S Pen का सपोर्ट भी मिलता है। टैबलेट्स IP68 रेटिंग के साथ आते हैं, जो इन्हें पानी और धूल से प्रोटेक्ट करता है।

Prebook Galaxy TabS10FE Launch: भारत में लॉन्च हुआ Samsung Galaxy Tab S10FE और S10FE+, जानें कीमत, ऑफर्स और फीचर्स

Prebook Galaxy TabS10FE Launch: Samsung ने भारत में अपनी नई टैबलेट सीरीज़ Galaxy Tab S10FE और Galaxy Tab S10FE+ को लॉन्च कर दिया है।

ये दोनों टैबलेट्स Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं और इनमें S Pen का सपोर्ट भी मिलता है। टैबलेट्स IP68 रेटिंग के साथ आते हैं, जो इन्हें पानी और धूल से प्रोटेक्ट करता है।

Galaxy Tab S10FE और S10FE+ की कीमत और वेरिएंट

प्रोडक्टवेरिएंटकीमत
Galaxy Tab S10FEWiFi (8GB+128GB)₹42,999
WiFi (12GB+256GB)₹53,999
LTE (8GB+128GB)₹50,999
LTE (12GB+256GB)₹70,999
Galaxy Tab S10FE+WiFi (8GB+128GB)₹64,999
WiFi (12GB+256GB)₹75,999
LTE (8GB+128GB)₹75,999
LTE (12GB+256GB)₹86,999

यह भी पढ़ें- अप्रैल 2025 में लॉन्च होने वाले हैं ये 5 दमदार स्मार्टफोन्स, जानिए फीचर्स, कीमत और स्पेसिफिकेशंस

लॉन्च ऑफर्स और डिस्काउंट्स

Galaxy Tab S10FE पर ऑफर्स:

  • कीबोर्ड कवर (₹15,999) सिर्फ ₹7,999 में

  • Galaxy Buds3 (₹14,999) सिर्फ ₹6,999 में

  • ₹4,000 तक का बैंक कैशबैक

Galaxy Tab S10FE+ पर ऑफर्स:

  • कीबोर्ड कवर (₹18,999) सिर्फ ₹10,999 में

  • Galaxy Buds3 (₹14,999) सिर्फ ₹6,999 में

  • ₹3,000 तक का बैंक कैशबैक

  • ₹3,000 तक का अपग्रेड बोनस

  • 12 महीने तक नो-कॉस्ट EMI

उपलब्धता (Availability)

Samsung Galaxy Tab S10FE और S10FE+ की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है। ग्राहक इन्हें Samsung.com, Amazon.in और ऑफलाइन स्टोर्स से प्री-बुक कर सकते हैं। टैबलेट्स की सेल 11 अप्रैल 2025 से शुरू होगी।

Galaxy Tab S10FE सीरीज़ के खास फीचर्स

  • डिस्प्ले: Galaxy Tab S10FE+ में 13.1 इंच की LCD स्क्रीन है जो पिछले वर्जन से 12% बड़ी है। इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और Vision Booster टेक्नोलॉजी दी गई है।

  • प्रोसेसर: Exynos 1580 SoC के साथ आता है, जिसमें 12GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज मिलता है।

  • कैमरा: 13MP रियर कैमरा

AI फीचर्स

  • Circle to Search
  • Galaxy AI Key (Book Cover Keyboard में)
  • Samsung Notes
  • Object Eraser, Best Face और Auto Trim जैसे स्मार्ट फीचर्स

यह भी पढ़ें- मोटोरोला Edge 60 Fusion पर डिस्काउंट! ऐसे मिलेगा फायदा, 9 अप्रैल से शुरू होगी पहली सेल

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article