Prayagraj Rewa BJP Leader Car Bomb Attack: रीवा के बीजेपी नेता की क्रेटा पर बाइक सवार ने फेंका बम, Up में Fir दर्ज

Prayagraj Rewa BJP Leader Car Bomb Attack: रीवा जिले के चाकघाट से विवाह समारोह में शामिल होने प्रयागराज जा रहे थे। युपी के प्रयागराज इलाके में नकाबपोश बाइक सवार बम फेंककर फरार हुए।

Prayagraj riva bjp (1)

बीजेपी नेता की क्रेटा कार पर बाइक सवार के देशी बम से हमला किया।

हाइलाइट्स

  • रीवा के BJP नेताओं पर युपी में हमला
  • शादी समारोह में जा रहे थे प्रयागराज
  • परिजन ने पुलिस से Fir की मांग की

Prayagraj Rewa BJP Leader Car Bomb Attack: मध्यप्रदेश (Mp) के रीवा (Rewa) जिले के बीजेपी (BJP) नेताओं की क्रेटा (Creta) कार (car) पर उत्तरप्रदेश (Uttarpradesh) के प्रयागराज (Praygraj) में बाइक (Bike) सवार दो नकाबपोश ने बम (Boom) फेंका। हमले में भाजयुमो महामंत्री BJYM Mahamantri और पूर्व पार्षद (Ex Councillor) गंभीर घायल हो गए। जिसके वीडियो फुटेज (video footage) सामने आए है। प्रयागराज पुलिस ने भी अज्ञात पर एफआईआर (FIR) दर्ज की है।

प्रयागराज में रविवार रात 9 बजे हुआ हमला 

सूचना के मुताबिक, रीवा जिले के चाकघाट निवासी भाजयुमो जिला महामंत्री वेद द्विवेदी, पूर्व पार्षद शुभम केशरवानी, रवि केशरवानी और रामजन केशरवानी प्रयागराज में विवाह समारोह (Marriage Ceremony) में शामिल होने जा रहे थे। कार से बीजेपी नेता 13 अप्रैल, रविवार रात करीब 9 बजे प्रयागराज के नारीबारी बैजनाथ लकड़ी टाल के पास पहुंचे।

कार से बाहर निकल भागे नेता जान बचाने

प्रयागराज के नारीबारी बैजनाथ (Baijnath) लकड़ी टाल के पास ड्राइवर पिंटू केशरवानी को लेने के लिए जैसे ही कार रोकी। पीछे से बाइक सवार दो नकाबपोश ने कार पर देशी बम से हमला कर दिया। किसी तरह कार से बाहर निकलकर नेता जान बचाने भागे।

[caption id="attachment_795917" align="alignnone" width="671"]Prayagraj riva bjp (2) बीजेपी नेता की क्रेटा कार पर हमले की पुलिस से शिकायत की।[/caption]

अस्पताल में घायल का चल रहा इलाज

हमले में घायल वेद द्विवेदी और शुभम केशरवानी को प्रयागराज के अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया गया। जिसके बाद बीजेपी नेताओं ने प्रयागराज पुलिस से हमले की शिकायत की। पुलिस ने घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी (CCTV) फुटेज खंगाले।

ये खबर भी पढ़ें: Bhopal AIIMS: Patient के परिजन का junior डॉक्टर पर हमला, गला पकड़ा, चेहरे पर मारा, शर्ट फाड़ी और धमकाया, FIR दर्ज

फुटेज में बम फेंकते नजर आ रहे नकाबपोश

सीसीटीवी (CCTV) फुटेज में बाइक (Bike) सवार नकाबपोश बम फेंकते साफ नजर आ रहे है। जिसके बाद अज्ञात नकाबपोश के खिलाफ प्रयागराज पुलिस ने जानलेवा हमले का केस दर्ज कर लिया है। एमपी (MP) और युपी (UP) की पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।

आरोपियों को जल्द पकड़ने की मांग की

इधर रीवा के चाकघाट में परिजन पुलिस से आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की है। Acp कुंजलता ने बताया कि हमले का असली कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। आरोपी की तलाश में जुटे है।

ये खबर भी पढ़ें: MP NEWS: BJP विधायक ने लगाए MP पुलिस पर गंभीर आरोप, कहा थानों से होती है घपलेबाजी और वसूली, जानें क्या कहा.?

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article