सदी का सबसे बड़ा महाकुंभ सोमवार पौष की पूर्णिमा से शुरू हो गया और पहले दिन यहां गंगा के अलग अलग तटों पर श्रद्धालुओं का ऐसा सैलाब उमड़ा कि लगा आस्था के सामने सब नतमस्तक है. क्या बड़े क्या वृद्ध ,महिलाओं की श्रद्धा तो देखते ही बन रही थी। प्रयागराज में महाकुंभ के अद्भुत दर्शन है. नागाओं के अलग अलग रूप है. कोई भस्म से श्रृंगार करते नजर आता है. तो कोई नागा ऐसे भी है. जो अपनी विद्या से लोगों को अचंभे में डाल देते है. ऐसे ही एक नागा मिले जिन्होंने अचानक अपने लिंग को तलवार में लपेट लिया।
BHOPAL: दिग्गी-सिंधिया में जुबानी तकरारन में दिग्विजय ने सिंधिया को बताया बच्चा…
भोपाल:दिग्गी-सिंधिया में जुबानी तकरार दिग्विजय सिंह ने सिंधिया को बताया बच्चा मैं और अर्जुन सिंह माधवराव सिंधिया को कांग्रेस में...