घर परिवार के आपसी झगड़ों को सरकार जनसुनवाई (jansunwai) के माध्यम से सुलझाती है। यूपी में भी इन दिनों योगी सरकार के आदेश के बाद स्थापित किए गए शिकायत निवारण मंच पर काम कर रही है। इसी दौरान एक ऐसा मामला सामने आया जिसे सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई। जनसुनवाई (jansunwai) के दौरान एक पति पुलिस के पास पहुंचा और जोर जोर से रोने लगा। जब पुलिस ने पति से रोने का कारण पूछा तो पति ने कहा की साहब मुझे बचा लो… मेरी बीबी मुझे बहुत मारती है। इतना ही नहीं पति ने पुलिस से कहा कि आप उसे बुलाकर समझा दीजिए।
दरअसल, यूपी के प्रयागराज पुलिस द्वारा आयोजित जनसुनवाई (jansunwai) के दौरान एक पति की गुहार सुनकर पुलिस दंग रह गई। जनसुनवाई (jansunwai) के दौरान फरियादी ने कहा की साहब मेरी बीबी मुझे मारती है। मुझे बचा लो… आप उसे बुलाकर समझा दो। पीडित पति ने पुलिस को बताया की उसकी पत्नी लड़ाई करने के बाद घर छोड़ के चली जाती है और कई दिनों बाद वापस लौट आ जाती है। जब मैं उससे पूछता हूं तो वह मुझे मारती है। इतना ही नहीं वह मेरे पिता को भी पीटती है। मेरे तीन बच्चे है। में अपनी पत्नी से परेशान हूं।
जिंदगी बनी रेलवे स्टेशन
जनसुनवाई (jansunwai) के दौरान एक और मामला सामने आया। जिसमें एक शख्स ने पुलिस को बताया कि मेरी बीवी ने मेरी जिंदगी को रेलवे स्टेशन बना के रख दिया है। वह मुझसे खिलौने की तरह खेलती है। उसकी पत्नी ने मुझ पर और मेरे घरवालों पर दहेज प्रथा के फर्जी मामले में फंसा दिया है। और वह मौज कर रही है। हम उससे कुछ बोल नहीं पाते है। हम जब भी उससे कुछ बोलते है तो वह पुलिस की धमकी देती है।