प्रयागराज: महाकुंभ में झूमते दिखे IIT वाले बाबा, ‘मेरा भोला बड़ा भोला-भाला’ पर किया जोरदार डांस
महाकुंभ में तरह-तरह के बाबा छाए हुए हैं , और इन्हीं में से एक हैं IITian baba, सोशल मीडिया पर आईआईटी वाले बाबा अभय सिंह को लेकर तमाम तरह की टीका-टिप्पणी हो रही है, लेकिन दूसरी तरफ बाबा भोलेनाथ की मस्ती में चूर नजर आ रहे हैं।