Pravasi Bharatiya Sammelan 2023 : यूथ प्रवासी दिवस में पीएम नरेंद्र मोदी सहित सूरीनाम के राष्ट्रपति करेंगे शिरकत, 68 देशों के 2800 NRI होंगे शामिल

Pravasi Bharatiya Sammelan 2023 : यूथ प्रवासी दिवस में पीएम नरेंद्र मोदी सहित सूरीनाम के राष्ट्रपति करेंगे शिरकत, 68 देशों के 2800 NRI होंगे शामिल pravasi-bharatiya-sammelan-2023-president-of-suriname-including-pm-narendra-modi-will-participate-in-youth-pravasi-diwas-2800-nris-from-68-countries-will-be-included-pds

Pravasi Bharatiya Sammelan 2023 : यूथ प्रवासी दिवस में पीएम नरेंद्र मोदी सहित सूरीनाम के राष्ट्रपति करेंगे शिरकत, 68 देशों के 2800 NRI होंगे शामिल

इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी कहा जाने वाला इंदौर शहर जनवरी के पहले पखवाड़े में दो महत्वपूर्ण आयोजनों का साक्षी बनेगा। 8 से 10 जनवरी तक यहां 17वें प्रवासी भारतीय दिवस का आयोजन होगा। 11 और 12 जनवरी को ग्लोबल इन्‍वेस्टर्स समिट में 200 प्रमुख उद्योगपति शामिल होंगे। प्रवासी भारतीय दिवस की मेजबानी के साथ ही इंदौर 68 देशों के प्रवासियों, राजनेताओं का स्वागत करेगा।

8 जनवरी को यूथ प्रवासी दिवस से आयोजन की शुरुआत होगी। 9 जनवरी को प्रधनामंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ ही सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी, गुयाना के राष्ट्रपति डा. मोहम्मद इरफान अली भी पहुंचेंगे। दस जनवरी को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु आयोजन में शामिल होंगी। राष्ट्रपति प्रवासी भारतीय सम्मान भी प्रदान करेंगी। मेहमान नवाजी का इतनी बारीकी से ख्याल रखा जा रहा है, जिसकी आप कल्पना ही कर सकते हैं।

तीन दिन चलेंगे कार्यक्रम
68 देशों के 2800 NRI शामिल होंगे। 8 जनवरी को यूथ प्रवासी दिवस से शुरुआत 9 को जनवरी को प्रधानमंत्री मोदी शामिल होंगे। 10 जनवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शिरकत करेंगी। राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु प्रवासी भारतीयों सम्मानित भी करेंगी। ग्लोबल इन्‍वेस्टर्स समिट में 200 उद्योगपति शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article