Advertisment

Pravasi Bharatiya Divas : क्यों मनाते हैं प्रवासी भारतीय दिवस, क्या है इसका इतिहास, जानिए

Pravasi Bharatiya Divas : क्यों मनाते हैं प्रवासी भारतीय दिवस, क्या है इसका इतिहास, जानिए Pravasi Bharatiya Divas Why celebrate Pravasi Bharatiya Divas vkj

author-image
deepak
Pravasi Bharatiya Divas : क्यों मनाते हैं प्रवासी भारतीय दिवस, क्या है इसका इतिहास, जानिए

Pravasi Bharatiya Divas : आज 9 जनवरी को देशभर में प्रवासी भारतीय दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। मध्यप्रदेश के इंदौर में पीएम मोदी देश के 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में शामिल हो रहे है। इसके अलावा कई देशों के राज नेता भी इस आयोजन में सिरकत कर रहे है। हालांकि कार्यक्रम का आगाज एक दिन पहले यानी रविवार को हो गया था। कार्यक्रम का आज दूसरा दिन है। इस खास दिन को सेलि​ब्रेट करने के लिए मध्यप्रदेश के दिल इंदौर में पीएम मोदी के अलावा देश के कई बड़े राजनेता, कई हस्तियां शामिल हो रही है। बता दें कि देश के विकस में भारतवंशियों के योगदान परर गौरवान्वित होने के लिए हर साल प्रवासी भारतीय दिवस मनाया जाता है।

Advertisment

9 जनवरी को ही क्यों मनाया जाता है प्रवासी भारतीय दिवस

प्रवासी भारतीय दिवस हर साल 9 जनवरी को ही मनाया जाता है, लेकिन 9 जनवरी को ही क्यों मनाया जाता है इसके पीछे एक कारण है। और उसका कनेक्शन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से हैं। दसअसल, 9 जनवरी 1915 को महात्मा गांधी द​क्षिण अफ्रीका से स्वदेश वापस लौटे थें। इसलिए 9 जनवरी को प्रवासी भारतीय दिवस मनाया जाने लगा। और इसका फैसला एलएम सिंघवी की अध्यक्षता में हुआ। फैसले के बाद 8 जनवरी 2002 को तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने 9 जनवरी को प्रवासी भारतीय दिवस मनाने की घोषणा की।

क्या हैं सम्मेलन का उद्देश्य?

प्रवासी भारतीय सम्मेलन का उद्देश्य देश की उपलब्ध्यिों को दुनिया के सामने लाना है। वही देश के विकास में देश के लोगों का अहम योगदान है इसलिए यह दिवस हर साल मनाया जाता है। पीएम मोदी ने प्रवासी भारतीयों को देश से जोड़ने में अपनी अहम भूमिका निभाई है। वह जहां भी गए भारत की अमिट छाप छोड़कर आए।

pm narendra modi mahatma gandhi indore Pravasi Bharatiya Divas 17th pravasi bharatiya divas bhartiya pravasi divas pravasi bharatiya divas 2023 9th january pravasi bharatiya divas 2022 pravasi bharatiya divas 2023 indore pravasi bharatiya divas 2023 theme pravasi bharatiya divas indore pravasi bharatiya divas kab manaya jata hai Pravasi Bharatiya Divas Sammelan pravasi bharatiya sammelan pravasi bharatiya sammelan indore pravasi bharatiya sammelan indore 2023 pravasi bhartiya diwas sammelan pravasi bhartiya sammelan remittances abroad why Pravasi Bharatiya Divas celebrated on 9th january Why Pravasi Bharatiya Divas is celebrated only on 9th January
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें