Pravasi Bharatiya Divas : आज 9 जनवरी को देशभर में प्रवासी भारतीय दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। मध्यप्रदेश के इंदौर में पीएम मोदी देश के 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में शामिल हो रहे है। इसके अलावा कई देशों के राज नेता भी इस आयोजन में सिरकत कर रहे है। हालांकि कार्यक्रम का आगाज एक दिन पहले यानी रविवार को हो गया था। कार्यक्रम का आज दूसरा दिन है। इस खास दिन को सेलिब्रेट करने के लिए मध्यप्रदेश के दिल इंदौर में पीएम मोदी के अलावा देश के कई बड़े राजनेता, कई हस्तियां शामिल हो रही है। बता दें कि देश के विकस में भारतवंशियों के योगदान परर गौरवान्वित होने के लिए हर साल प्रवासी भारतीय दिवस मनाया जाता है।
9 जनवरी को ही क्यों मनाया जाता है प्रवासी भारतीय दिवस
प्रवासी भारतीय दिवस हर साल 9 जनवरी को ही मनाया जाता है, लेकिन 9 जनवरी को ही क्यों मनाया जाता है इसके पीछे एक कारण है। और उसका कनेक्शन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से हैं। दसअसल, 9 जनवरी 1915 को महात्मा गांधी दक्षिण अफ्रीका से स्वदेश वापस लौटे थें। इसलिए 9 जनवरी को प्रवासी भारतीय दिवस मनाया जाने लगा। और इसका फैसला एलएम सिंघवी की अध्यक्षता में हुआ। फैसले के बाद 8 जनवरी 2002 को तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने 9 जनवरी को प्रवासी भारतीय दिवस मनाने की घोषणा की।
क्या हैं सम्मेलन का उद्देश्य?
प्रवासी भारतीय सम्मेलन का उद्देश्य देश की उपलब्ध्यिों को दुनिया के सामने लाना है। वही देश के विकास में देश के लोगों का अहम योगदान है इसलिए यह दिवस हर साल मनाया जाता है। पीएम मोदी ने प्रवासी भारतीयों को देश से जोड़ने में अपनी अहम भूमिका निभाई है। वह जहां भी गए भारत की अमिट छाप छोड़कर आए।