हाइलाइट्स
-
भोपाल में पदस्थ AIG की कार्डिएक अरेस्ट से मौत
-
चेकअप के बाद लौटते समय हुआ कार्डिएक अरेस्ट
-
भोपाल पुलिस की महिला सेल में पदस्थ थीं प्रतिभा
MP News: भोपाल में पदस्थ AIG (असिस्टेंट इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस) प्रतिभा त्रिपाठी की सोमवार को कार्डिएक अरेस्ट से मौत हो गई. वे मेडिकल चेकअप के लिए इंदौर गईं थी. वहीं से भोपाल लौट रही थीं, तभी रास्ते में करीब 1 बजे उन्हें देवास जिले के सोनकच्छ के पास कार्डियक अरेस्ट हुआ. जिसके बाद उनकी जान चली गई. वे महिला सेल में पदस्थ थीं.
कार्डिएक अरेस्ट और हार्ट अटैक में है ये अंतर
दिल का दौरा (Heart Attack) तब आता है जब ब्लॉक्ड धमनी (Artery) ब्लड को दिल के एक हिस्से तक पहुंचने से रोक देती हैं. जबकि कार्डियक अरेस्ट तब होता है जब दिल का इलेक्ट्रिकल सिस्टम काम करना बंद कर देता है.
जब हार्ट अटैक आता है तो दिल (Heart) की मांसपेशियां तक ब्लड फ्लो नहीं हो पाता है. वहीं कार्डिएक अरेस्ट के दौरान व्यक्ति का दिल, दिमाग समेत पूरे शरीर में ब्लड फ्लो बंद हो जाता है.
जब धमनियों (Artery) में ब्लड फ्लो रुकता है तब ऑक्सीजन की कमी से हार्ट का कुछ हिस्सा डैमेज हो जाता है जो अटैक का कारण बनता है. वहीं कार्डिएक अरेस्ट में दिल अचानक से ही धड़कना बंद कर देता है.
कई लोगों में कार्डियक अरेस्ट दिल की बिमारियों के कारण ही होता है.कई बार दिल का दौरा पड़ने की वजह से भी अचानक कार्डियक अरेस्ट हो जाता है. कार्डिएक अरेस्ट में जान का जोखिम ज्यादा होता है.
यह भी पढ़ें: Bhopal News: राजधानी में 28 लाख लोगों के लिए सिर्फ 365 बस, 2 साल में खरीदी सिर्फ 117 बसें
Cardiac Arrest symptoms
Heart Attack के दौरान सीने में दर्द, सांस लेने में तकलीफ, घबराहट और मितली जैसे लक्षण दिखाई देते हैं. वहीं कार्डियक अरेस्ट के समय व्यक्ति अचानक गिर पड़ता है. इसमें अरेस्ट के पहले कोई लक्षण नहीं दिखते हैं. इसलिए व्यक्ति का संभलने का भी मौका नहीं मिलता है. हालांकि हार्ट अटैक और कार्डिएक अरेस्ट दोनों ही आपात स्थितियां हैं. ऐसे में व्यक्ति जितना जल्दी हो सके उतने जल्दी हॉस्पिटल पहुंचे उतना बेहतर होता है.