RAIPUR: छत्तीसगढ़ में फ़िल्म पृथ्वीराज चौहान को टैक्स फ्री(PRATHVIRAJ MOVIE TAX) करने की मांग तेज हो गई है.मांगकर्ताओं ने कहा है जिस तरह मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश में फ़िल्म को टैक्स फ्री किया गया है उस तरह छत्तीसगढ़ की राज्य सरकार भी इसे टैक्स फ्री करे।
बीजेपी प्रकोष्ट ने की मांग
छत्तीसगढ़ बीजेपी सांस्कृतिक प्रकोष्ट ने छत्तीसगढ़ सरकार से यह मांग की है(PRATHVIRAJ MOVIE TAX) कि पृथ्वीराज चौहान नामक फिल्म को वह टैक्स फ्री करें.जिससे छत्तीसगढ प्रदेश की सभी जनता को उसका लाभ मिल सके. और युवा पीढ़ी जान सके कि कौन थे सम्राट पृथ्वीराज चौहान थे. इतना ही नही बीजेपी ने भुवन द मेज को कर मुक्त करने में देरी की बात कही है.
कांग्रेस ने क्या कहा
वहीं कांग्रेस ने टैक्स फ्री को लेकर बीजेपी को सुझाव दिया और कहा की फ़िल्म को टैक्स फ्री(PRATHVIRAJ MOVIE TAX) केंद्र सरकार को करना चाहिए. एक्साइज का बड़ा हिस्सा जो केंद्र सरकार द्वारा लगाया जाता हैं उसे फ्री करे.जिससे पूरे देश मे फ़िल्म टैक्स फ्री हो जाएगी और अलग अलग राज्यो को इसकी आवश्यकता नही होगी.
पृथवीराज चौहान को टैक्स फ्री करने में बह के एक बार फिर बीजेपी ने सरकार को घेरा है और अंतरास्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ की पहचान बनाने वाली फिल्म भुवन द मेज को समय पर टैक्स फ्री नही करने की बात कही है.अब क्या छत्तीसगढ़ सरकार दूसरे राज्यो की तरह इस फ़िल्म को टैक्स फ्री यह आने वाला समय बताएगा
PRATHVIRAJ MOVIE TAX