Pratapgarh Accident: प्रतापगढ़ में दर्दनाक हादसा, नदी में डूबने से चार बच्चियों की मौत, गांव में पसरा मातम

Pratapgarh Accident: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में बकुलाही नदी में नहाते समय चार मासूम बच्चियों की डूबने से मौत हो गई। तीन सगी बहनें और एक पड़ोस की बच्ची हादसे का शिकार हुईं। पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

Pratapgarh Accident

Pratapgarh Accident

Pratapgarh Accident: उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। महेशगंज थाना क्षेत्र के डिहवा जलालपुर गांव की तीन सगी बहनें और पड़ोस की एक बच्ची गुरुवार सुबह करीब 10 बजे बकुलाही नदी में नहाते समय डूब गईं। चारों की मौके पर ही मौत हो गई।

मिट्टी लेने गई थीं बच्चियां

जानकारी के अनुसार, सभी बच्चियां नदी किनारे मिट्टी लेने गई थीं, जिससे घर में चूल्हा और लेप लगाने का काम होता है।

मिट्टी निकालने के बाद उन्होंने नदी में नहाना शुरू कर दिया। इसी दौरान चारों गहरे पानी में चली गईं और डूबने लगीं।

ग्रामीणों और पुलिस ने निकाले शव

जब साथ गई एक अन्य बच्ची ने शोर मचाया, तो गांव के लोग भागे-भागे मौके पर पहुंचे और चारों बच्चियों को नदी से बाहर निकाला।

बच्चिंयों की पहचान स्वाती (13), संध्या (11), चांदनी (6) पुत्री जीतलाल और प्रियांशी (7) पुत्री पृथ्वीपाल के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें- Varanasi Solar Bus Stop: वाराणसी में बनेंगे 50 मॉडर्न बस शेल्टर, यात्रियों और टूरिस्ट को मिलेगी बड़ी सुविध

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजन सदमे में हैं और रो-रोकर बेहाल हैं। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मुख्यमंत्री ने जताया शोक

सूचना मिलने पर महेशगंज और कुंडा पुलिस मौके पर पहुंची। कुछ समय बाद नायब तहसीलदार अजय सिंह भी राजस्व टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक जताया है और पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है।

यह भी पढ़ें- UP Panchayat Chunav 2026: उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव 2026 की तैयारियां शुरू, आयोग ने जारी किया ई-टेंडर

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article