अब प्रशांत किशोर ने कांग्रेस को दिया करारा झटका, तमाम प्रयासों के बाद भी पार्टी का ठुकराया प्रस्ताव

Big Breaking: अब प्रशांत किशोर ने कांग्रेस को दिया करारा झटका, तमाम प्रयासों के बाद भी पार्टी का ठुकराया प्रस्ताव

नई दिल्ली। इस वक्त की बड़ी खबर राजनैतिक गलियारे से सामने आ रही है जहां पर कांग्रेस पार्टी तो नवजीवन देने के लिए जहां पर प्रशांत किशोर की एंट्री प्रबल मानी जा रही थी वे अब धराशायी हो गई है जहां पर अब वे पार्टी में शामिल नहीं होगे। इसे लेकर खुद ट्वीट कर उन्होंने ये जानकारी दी है।

कांग्रेस का ठुकराया बड़ा प्रस्ताव

आपको बताते चलें कि, तमाम मीटिंग और चर्चाओं के बाद प्रशांत किशोर अब कांग्रेस पार्टी में शामिल नहीं हो रहे है जिसे लेकर ट्वीट करते हुए कहा कि,मैंने एम्पावर्ड एक्शन ग्रुप का हिस्सा बनने, पार्टी में शामिल होने और चुनावों की जिम्मेदारी लेने के कांग्रेस का प्रस्ताव ठुकरा दिया है। मेरी राय में पार्टी की अंदरूनी समस्याओं को ठीक करने के लिए, कांग्रेस को मुझसे ज्यादा लीडरशिप और मजबूत इच्छाशक्ति की जरूरत है। इसके अलावा इधर कांग्रेस के नेता रणदीप सुरजेवाला ने भी ट्वीट कर स्थिति को साफ किया है।

लोकसभा चुनाव को लेकर बनाई थी कमेटियां

आपको बताते चलें कि, बीते दिन सोमवार को ही कांग्रेस के नेता रणदीप सुरजेवाला ने बयान जारी किया था जिसमें आगामी 2024 के चुनाव को लेकर रणनीति को लेकर कमेटियां बनाने की बात कही है। जिसमें कहा कि, 10 जनपथ में हुई बैठक में कांग्रेस ने भविष्य को लेकर बड़ा फैसला लिया गया, जिसके तहत कांग्रेस ने 6 नई कमेटियां बनाई गईं। जिसमें कमेटियों के संयोजक के तौर पर मल्लिकार्जुन खड़गे, सलमान खुर्शीद, पी चिदंबरम, मुकुल वासनिक, भूपिंदर सिंह हुड्डा और अमरिंदर सिंह वारिंग नियुक्त किए गए थे। बताते चलें कि कमेटी ने प्रशांत पर फैसला लेने के लिए रिपोर्ट सौंपी थी।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password